देसी COVID-19 वैक्सीन इस दिन होंगी लॉन्च। आय सी एम् आर (ICMR) ने तय की तारिख।
ICMR और हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने साथ मिलकर विकसित की जा रही थी कोरोनावायरस वैक्सीन। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इस देसी कोरोना वैक्सीन की सार्वजनिक उपयोग के लिए 15 अगस्त की लॉन्च तारीख तय की है। बताया जा रहा है की 15 अगस्त 2020 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपयोग के लिए वैक्सीन लॉन्च की जा सकती है इससे पहले वैक्सीन के कुछ क्लिनिकल परीक्षणों किये जा सकतें है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के लिए 12 संस्थानों को चुना गया है ऐसा इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी का कहना है।
WHO के वैज्ञानिकों की मुताबिक कुछ रोगोके वैक्सीन को विकसित करने में लगभग 12-18 महीने लग सकते हैं। किसी नए रोगजनक के वैक्सीन विकसित करने के लिए कई वर्षो या दशकों तक का वक्त भी लग सकता है |इस भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन को SARS-CoV-2 के निचोड़ से तैयार किया गया है ऐसा अधिकारी का कहना है। ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी द्वारा इसे बनाया गया है जो की पुणे में स्थित है।
भुवनेश्वर में होगा देसी वैक्सीन का पहला ट्रायल:
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा भुवनेश्वर में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज तथा एस ओ एम अस्पताल को एस ओ ए डीम्ड टू यूनिवर्सिटी के तहत भारत के पहले कोरोनावायरस वैक्सीन के इंसानों पर क्लीनिकल ट्रायल परीक्षणों के लिए चुना गया है, ऐसा संस्थान के अधिकारी का कहना है । IMS और SUM अस्पताल के साथ साथ वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल के लिए भारत के कुछ अन्य संस्थानो को भी चुना गया है उनमे नई दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद, गोवा , विशाखापत्तनम, रोहतक, कट्टानकुलथुर (तमिलनाडु), आर्य नगर, कानपुर ( उत्तर प्रदेश), गोरखपुर और पटना शामिल हैं।
Reference Links:
https://www.onlymyhealth.com/icmr-bharat-biotech-covid-19-vaccine-latest-by-august-15-in-hindi-1593807788?utm_source=JAGRANFacebook&utm_medium=social&utm_campaign=%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F_AT_1593807788_New&fbclid=IwAR0kxA2XLufkbhjDDCJDQycRjZMJNBqNYW3FpmVbzqIpcrLui-MP1JIN8E8