बालो के झड़ने की समस्या से रोकने के उपाए
बालो के झड़ने की समस्या से रोकने के उपाए - आज के समय में बालो का झड़ना आम बात है।हम बाजार में मिलने वाले बहुत सामान का प्रयोग करते है लेकिन हमे सही तरीका पता नही होता है इसीकारण हम पैसा तो खर्च करते हैं पर फायदा कुछ नहीं। हमे चाहिए की सही सामान को सही तरीके से इस्तेमाल और करे फायदा भी अधिक हो ।
इन्हे रोकने के लिए आंवला एक गुणकारी औसधि है। इसको अचार ,मुरब्बा, सब्जी के रूप में ले सकते है। यदि आप आंवले का चूर्ण बना ले ये आपको पतंजलि की दुकान पर आसानी से मिल जायेगा । किरहने की दुकान पर भी आसानी से मिल जायेगा।आप इसको शाम को एक गिलास ताजे पानी में एक चम्मच आंवले का चूर्ण रात में घोल कर ढक कर रख दो सुबह खाली पेट इसे पी लो।आंवला तो वैज्ञानिक रूप से भी एक गुणकारीऔसधि है। जो की बेहद असरदार है, फायदे भी अनेक है
कुछ दिन बाद आप (100% गारंटी के साथ )देखेंगे की बाल झड़ने बिलकुल बंद हो गए। आप इस प्रयोग को 3-4 महीने तक कीजिये। आपकेबाल लम्बे,घने, चमकदार,मजबूतऔर काले हो जायेगे साथ में नाखून भी अच्छे और चमकदार हो जायेगे।आंवले के चूर्ण को आप तेल में मिला कर भी लगा सकते है (जो आप नार्मल इस्तेमाल करते है )जो की आपको फायदा होगा बालो की सारी समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी