घर में सुख-शांति रखने के उपाए-
घर में सुख शांति रखने के उपाए-
घर में सुख-शांति रखने किए लिए - घर में सुख व शांति बनी रहे इसके लिए घर का मुखिया लगातार मेहनत करता है। ताकि ना केवल वह अपने जीवन में तरक्की करे बल्कि अपने परिवार को खुश रख सके।अगर हम रोजमर्रा के जीवन में कुछ आसान बातों का ध्यान रखें तो पैसों से जुड़ी परेशानी खत्म हो जाती है और प्रत्येक घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। घर का वातावरण हंसी - खुशी से भरा और प्रफुल्लित हो। सबके चेहरे पर प्यार की चमक हो। सब एक-दूजे का सम्मान करें और कलह का नामोनिशानन हो|
घर के वातावरण का आपके आम जीवन और दिनचर्या पर अवश्य ही बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में यदि घर-परिवार का वातावरण अनुकूल नहीं हो, तब वह प्रत्येक सदस्य के जीवन को प्रभावित करता है। गृहलक्ष्मी देवी गृहिणियों यानी घर की स्त्रियों में लज्जा, क्षमा, शील, स्नेह और ममता रूप में विराजमान रहती हैं। यह मकान में प्रेम तथा जीवंततारखने की लिए का संचार कर उसे घर बनाती हैं। इनकी अनुपस्थिति में घर कलह, झगड़ों, निराशा आदि से भर जाता है।
गृहस्वामिनी को भी गृहलक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। जहां गृहस्वामिनी का सम्मान नहीं होता है, मां लक्ष्मी उस घर को त्याग देती है। इसीलिए धन-समृद्धि की चाह रखने वालों को हमेशा मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए और घर की लक्ष्मी यानी मां, पत्नी, बेटी सभी का सम्मान करना चाहिए।
घर में सुख-समृद्धि के लिए छोटी छोटी बातो को ध्यान में रखकर व् इन छोटी-छोटी गलतियों को सुधार करघर में प्रत्येक रूप से सुख-संपत्ति का निवास हो। इसके लिए कुछ नियम व् बाते है जो की इस प्रकार है -
(1)घर में रोज सुबह स्नान आदि कार्य करके पूजा-पाठ करना चाहिए,भले ही कम समय के लिए क्यों ना करें।हमेशा धूप-दीप जलाकर पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके ईष्टदेवों का ध्यान करें।
(2) घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें।उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से निकलें, अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है।
(3) घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखें। इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
(4)पूजा का समय सुबह 6 से 8 बजे के बीच होना चाहिए। पूजा भूमि पर आसन बिछा कर, पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके, बैठ कर करनी चाहिए ।
(5) जब भी भोजन बनाएं, पहली रोटी गाय के लिए निकालें।
(6) सूरज ढलने के तुरंत बाद शाम के समय न सोएं। रात्रि में सोने से पहले अपने इष्टदेव का स्मरण अवश्य करे।
(7) घर में कभी भीकिसी भी जगह पर या कोने की जगह पर मकड़ी के जाले न लगने दें, अन्यथा घर में राहु का असर रहेगा।
. (8)मंगलवार के दिन सूर्यास्त के पश्चात गरीबों को सूजी का हलवा खिलाएं और उचित दान दें। इसके अलावा गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाने से भी कलह से मुक्ति मिलेगी।
(9)घर में कभी भी टूटा कांच नहीं रखना चाहिए वह अशुभ माना जाता है।
(10)घर में सुख समृद्धि के लिए एक-दूजे का सम्मान करें और कलह का नामोनिशान न हो,