शादी का कार्ड ऐसे भी स्वीकार करे | Accept Marriage Invitation On Message
शादी का कार्ड ऐसे भी स्वीकार करे - शादी का कार्ड देने के लिए कितने ही अभिभावकों को दूर रहने वाले रिस्तेदारो को देने में काफी परेशानियों का सामना करना होता हैं। कितने ही अभिभावकों को जो की गरीबी होने के कारण काफी पैसा तो शादी के कार्ड को देने में ही समय और पैसा खर्च करना होता है। यदि न करे तो रिश्तेदारों को बुरा लग जाता है कि कार्ड देने ही नहीं आये। शादी के घर में वैसे ही बहुत काम होते है और आज के इस नए दौर डेकोरेशन और तयारी में ही काफी समय लगता है।
अभी कुछ दिन पहले इंदौर की बात है एक भाई अपनी बहन की शादी का कार्ड देने के लिए कन्नोद से इंदौर आया और सड़क दुर्घटना में उसका निधन हो गया। बहुत ही दुखद खबर है को जिसके घर में बहन की शादी और वही उसके भाई की खबर गयी उसके निधन की क्या बीती होगी उस के घर में सोच कर ही दिल दहल जाता है जिस पर बीती होगी ???????? हे ईश्वर !
आज के इस बदलते दौर में लोगो को अपना स्वभिमान और अहंकार को दूर रखकर शोशल मिडिया और व्हाट्सप्प और अन्य सोशल मिडिया के माध्यम से विवाह क्ले आमंत्रण कार्ड को स्वीकार करना चाहिए। जिसके घर शादी है उसका अधिक समय तो आमंत्रण कार्ड बाटने के दौरान शहर के ट्रेफिक और जाम में चला जाता है अब समय आ गया है परिवर्तन का। वैवाहिक कार्ड फोन के जरिये और सोशल मिडिया के माध्यम से ख़ुशी से स्वीकार करने मानस बनाना चाहिए।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.