श्री रामचरित मानस के कुछ रोचक-तथ्य एवं रामचरित मानस के कुछ रोचक
श्री रामचरित मानस के कुछ रोचक-तथ्य एवं रामचरित मानस के कुछ रोचक - प्रश्न रामचरित्र मानस और रामायण में कुछ बाते बिलकुल अलग - अलग है राम शब्द से आत्मा को शांति और मन को सुकून मिलता है हिन्दू धर्म के चार स्तम्भ में से एक है प्रभु श्री राम। भगवन श्री राम एक आदर्श प्र्तुत कर समाज को एक सूत्र में बंधा है। और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने की दिशा दिखाई है।कुछ ऐसे रोचक और गूढ़ रहश्यो से यह रामायण महाकाव्य बना हुआ है। कई ऐसे हैरान करने वाले अजीब बातें इसमें की गयी है।
कुछ ऐसी प्रसिद्ध और ज्ञानवर्धक जानकारी व् बातें की गयी है जो पुरे विश्व के लिए प्रेरणा का श्रोत बना हुआ है। रामायण की वो प्रश्न जो सब नहीं जानते -
(1) परशुराम किसके पुत्र थे - उ0 जगदग्नि
(2) हनुमान के पुत्र का क्या नाम है - उ0 मकरध्वज
(3) रामायण के अनुसार अंगद के पिता का क्या नाम था - उ0 बलि
(4) जामवंत कितने योजन समुद्र लाँघ सकते है - उ0 90 योजन
(5) रावण और कुबेर कौन थे - उ0 भाई -भाई
(6) अहल्या के पति का नाम था – उ0 गौतम
(7) समुद्र मंथन से क्या प्राप्त नहीं हुआ था – उ0 सिमंतक मणि
(8) हनुमान किसके पेट के भीतर जाकर वापस आ गये थे - उ0 सुरसा
(9) राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में कौन-से ब्रह्म ॠषि ले गये थे -विश्वामित्र
(10) मथुरापुरी नगरी का स्थापना किसने की थी - उ0 शत्रुघ्न
(11) हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा – उ0 शिंशपा
(12) शत्रुघ्न के पुत्र का क्या नाम था - उ0 सुबाहु
(13) श्री राम की सेना में विश्वकर्मा के अंशावतार कौन थे – उ0 नल और नील
(14) रावण को सर्वनाश होने का अभिशाप किसने दिया था। - उ0 शूर्पणखा ने
(15) जब काफी समय तक राम-रावण का युद्ध चलता रहा तब अगस्त्य मुनि ने श्रीराम से आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करने को कहा, जिसके प्रभाव से भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया।
(16) रामचरितमानस में "राम" शब्द कुल मिलाकर कितने बार आया है। - उ0 1443
(17) राम का नाम रघुवंश के किस गुरु ने दिया था - उ0 महर्षि वशिष्ट
(18) महाराजा दशरथ की कितनी रनिया थी - उ0 350 जिसमे तीन ही सर्वश्रेस्ट थी
(19) रावण को किसने और कैसे जीवित किया था - उ0 शुसेन वैध ने ,अमृत रखकर
(20) भगवन राम विष्णु के कौन से अवतार है - उ0 सातवां अवतार
------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.