यूपी में कहर बन रहा ब्लैक फंगस, अब तक 73 मरीज मिले, सबसे ज्यादा बनारस में पीड़ित
यूपी में कहर बन रहा ब्लैक फंगस, अब तक 73 मरीज मिले, सबसे ज्यादा बनारस में पीड़ित - यूपी में खर बन रहा है ब्लैक फंगस ,अब तक 73 केस मिले ,आसानी से इंफेक्शन की चपेट में आ रहे है यह लोग। यूपी में black fangus 70 के केस सामने आये है। इनमे से सबसे ज्यादा केस वाराणसी जिले में मिले है।
वाराणसी - कोरोना वायरस के बीच उत्तर प्रदेश में अब (black fangus) यानि की म्यूकोर माइकोसिस ने भी अपने पेअर पसारने शुरू कर दिए है।यूपी में 73 अब तक मामले सामने आये है। इनमे से कानपूर में दो मरीज की मोत हो चुकी है। मथुरा में दो और लखनऊ में एक मरीज की आँख की रौशनी जा चुकी है। सबसे ज्यादा केस वाराणसी में सामने आये है जिनकी संख्या 20 है। इनमे आस - पास के जिलों में आये हुए केस भी शामिल है। उधर राजधानी लखनऊ में black fangus से पहली मोत सामने आयी है। लखनऊ के लोहिया संसथान में इंफेक्शन से एक महिला की मोत हो गयी है। black fangus से बढ़ते प्रकोप के कारण यूपी के मुख्या मंत्री योगी आदित्य नाथ ने अधिकारियो से इसकी रिपोर्ट मांगी है। इसके इलाज के लिए भी कोई गिदेलेन्स नहीं है लेकिन कोरोना के केस मिलने पर योगी सर्कार ने चिंता व्यक्त की है। सीरम इंस्टीटूट ने दवा कारोबारियों से सोमबार तक यूपी में इंजेक्शन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
आधा चेहरा निकलकर ऑपरेशन - पूर्वांचल में इस वक्त सबसे ज्यादा केस वाराणसी में है। कोरोना कहर के बीच अब black fangus लोगो को सताने लगा है बीएचयु के इएनटी विभाग में इस इंफेक्शन से पीड़ित तनिमा नामक महिला का आधा चेरा निकलकर उसकी जान बचाई गई। यह पहला मामला है ,जब किसी मरीज का आधा चेहरा डॉक्टरों को निकलना पड़ा हो। महिला का जबड़े सहित आधा चेहरा निकलकर महिला की जान बचाई गयी। इससे पहले बीएचयु में भी कर black fangus के केस आये थे। लेकिन तब उनमे चेहरा निकलने की नौबत नहीं आयी थी। सिर्फ नक् से ही ऑपरेशन कर जान बचायी गयी थी।
black fangus के लक्षण - केजीऍमयु नेत्र विभाग डॉ संजीव कुमार गुप्ता का कहना है हेवी डोज स्टेरॉयड लेने वालो का ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। साथ ही जो मरीज हफ्ते भर आईसीयू में इलाज कराकर घर लोटर है उन्हें भी सतर्क रहने की जरुरत है इन मरीजों की नाक में दिक्क्त और साँस फूलने की शिकायत पर इऐनटी विशेषज्ञ या चेस्ट रोग विशेषज्ञ से सलाह ले। black fangus खून के जरिये आँख, दिल, गुर्दे और लीवर पैक्रियाज को नुकसान पहुँचता है। इंफेक्शन में आँखों में तेज जलन और पुतली में परेशानी होती है। इसके आलावा आँख में दर्द और जबड़ो में दर्द ,दर्द के साथ आँख से धुंदला दिखना जैसी परेशानी भी होती है ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
योगी सरकर ने बनाई रणनीति - मुख्या मंत्री योगीआदित्य नाथ ने black fangus का संज्ञान लिया है इंफेक्शन से बचाव के लिए उन्होंने अपर मुख्या सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व् राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य स्तर विशेषज्ञों की समिति इस सम्बन्ध में रणनीति बनाने निर्देश दिए है। black fangus से बचाव , सावधानिया ,लाइन ऑफ ट्रीटमेंट आदि के बारे में सीएम कार्यालय ने विस्तृत जानकारी मांगी है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.