Sai Nath University Ranchi || Course Details And Career Options In Nursing And Pharmacy
About Sai Nath university:
Sai Nath University रांची झारखंड में स्थिति UGC द्वारा Approved University है! University में अलग
Stream के Course कराए जाते हैं! आज हम Nursing संबंध Course जैसे Nursing और Pharmacy के बारे में
जानकारी देंगे! Sai Nath University ने Medical के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए Nursing के Course को शुरू
किया है! जैसे की B.S.C Nursing जोकि 4 साल का Course है! G.N.M Nursing जोकि 3 साल का Course है!
इसके साथ साथ A.N.M भी किया जाता है! जो की 2 साल का Course है! Nursing के सारे Course झारखंड
सरकार, झारखंड Nursing Registration Council और IFMC से Approved है!
Sai Nath University में Nursing के Courses:
Sai Nath Universityमें Nursing के सारे Course बहुत ही Nominate Fees में उपलब्ध कराए जाते हैं! और
साथ ही साथ इस पढ़ाई के लिए सभी Lab की भी Facility उपलब्ध कराई गई है! जैसे कि :-
1. Fundamental Lab
2. Nutrition Lab
3. Community Lab
4. Preclinical Lab
आदि इसी के साथ साथ Sai Nath University ने RIMS, Ranchi Sadar Hospital, Rimpus Kake, Nagar
Mal Seva Sadhan, Dev Kamal Hospital आदि के साथ Tie-Up किया है! जिससे कि Nursing में पढ़ रहे
सभी छात्र छात्राओं को Clinical Practise की सुविधा भी प्राप्त कराई जा सके! Nursing कर रहे छात्र एवं छात्राएं
इस Course को करने के बाद अपना Career Private, Government और Corporate Sector में बना सके!
साथ ही साथ इस पढ़ाई को करने के बाद Clinical के क्षेत्र में Teaching में और Research में बना सकते हैं!
Nursing की पढ़ाई करने के बाद Job के Option End Less है! Nusing Course की सारी Details बाटने के
बाद अब मैं PHARMACY DEPARTMENT के बारे में बात कर रही हूं!
सबसे पहले बात करते हैं! इसकी योग्यता यानी Eligibility की! अगर आप Sai Nath University से Pharmacy
करना चाहते हैं! तो यहां पर D.Pharmacy, B.Pharmacy दोनों Course उपलब्ध है! दोनों को सिर्फ Pursue
करने के लिए आपको 10+2 Class में Physics के साथ Math या Bio लेना Compulsory है! यह Jaipur
Pharmacy Council Of India के द्वारा Approved है!
D.Pharmacy 2 साल का Course होता है! और B.Pharmacy 4 साल का Cource होता है!
अब बात करते हैं Admission Process की:
तो यहां पर Admission लेने के लिए 10+2 Class में PSM या PSB Subject के साथ English होना
compulsory है! अब बात करते हैं Pharmacy के Cource के बारे में तो Pharmacy Medical का फील्ड का
इस साल अहम हिस्सा है! और इस फील्ड में Career Option की कोई कमी नहीं है! और तो और COVID
महामारी के बाद Course की Demand काफी ज्यादा बढ़ गई है! अगर आप Diploma In Pharmacy का
Course करते हैं! तो इसके बाद आप अपना खुद की एक Medical Shop खोल कर अपना खुद का Business भी
कर सकते हैं! या आप किसी भी Govt.. Hospital या Private Hospital में आप Pharmacy जॉब कर सकते हैं!
इसके अलावा आप Railway SSL Defence और SSC में Pharmacy Job कर सकते हैं! Diploma In
Pharmacy के बाद आप Bachelor In Pharmacy, Master In Pharmacy, P.H.D भी कर सकते हैं! अगर
आप Bachelor In Pharmacy का Course करते हैं! तो आप Diploma In Pharmacy का अवसर लेने के
अलावा आप Industry Pharma Critical Marketing में भी अपना Career बना सकते हैं! और आप इसके
अलावा Drug Inspector की पोस्ट के लिए भी Apply कर सकते हैं! और Bachelor In Pharmacy के बाद आप
M.Pharmacy करते हैं! तो आप अपना Career Teaching लाइन में भी बना सकते हैं! और अगर आप M.Pharmacy के बाद P.H.D करते हैं तो आप Teaching लाइन में जाने के अलावा Research Field में भी जा सकते हैं!