मेक इन इंडिया के लिए एक बड़ा कदम: इलेक्ट्रो गैल्वनाइज्ड स्टील पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाए जाने का अमेरिकन प्रीकॉट ने किया का स्वागत

384
Views

भारतीय सरकार ने हाल ही में दूसरे देशो से आयात किए जाने वाले कुछ स्टील उत्पादों पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी (Anti-Dumping Duty) लगाने का फैसला किया है एक जांच के बाद पाया गया इन सभी घरेलू उत्पादकों के वजह से काफी नुकसान हुआ है।

 

इसके बाद यह फैसला लिया गया,की  शुभ गौतम और  अमेरिकन प्रीकॉट (Shubh Gautam and American Precoat) के जरिए  28 दिसम्बर 2021 को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) के समक्ष एक याचना जारी किया गया था इसमें कोरिया, जापान और सिंगापुर जैसे देशों से एंटी-डंपिंग ड्यूटीस की जांच की निवेदन की गई थी।

 

तकरीबन एक साल की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार इलेक्ट्रो गैल्वेनाइज्ड स्टील पर भारत सरकार के द्वारा एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला लिया गया।

 

अमेरिकन प्रीकॉट स्पेशलिटी के मुख्य तकनीकी वास्तुकार शुभ गौतम (Shubh Gautam) ने अपना जोश जाहिर  करते हुए  कहा "यह एक लंबी लड़ाई थी। हालांकि, अब निर्णय हमारे देशवासियों के पक्ष में आया है तो हमें यकीन है कि हमारी घरेलू स्टील निर्माता कंपनियों को बहुत लाभ होगा, क्योंकि उन्हें अब महंगे दामों पर विदेशों से स्टील आयात करने की आवश्यकता नहीं होगी।

 

सरकार के इस फ़ैसले से स्थानीय स्टील निर्माताओं को विदेशी निर्यातकों की दुराचारी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

अमेरिकन प्रीकॉट के शुभ गौतम (Shubh Gautam ), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शेक़दम पर चलते हुए देशवासियों से दूसरे देशो के वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने और लोकल वस्तुओं के लिए वोकल (Vocal for Local) होने की अपील करते रहते हैं।

 

जैसा की यह बिलकुल साफ़ है कि दूसरे देशो और वोकल फॉर लोकल का मंत्र किसी भी देश के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह अपने आत्मनिर्भर भारत के हमारे मजबूत इरादों का आधार है। आत्मनिर्भर भारत की भारत सरकार की पहल हमें और अन्य स्थानीय निर्माताओं को हमारे मेक इन इंडिया मिशन में आगे बढ़ने अवं सफल होने में सक्षम बना रही है।

 

एंटी-डंपिंग ड्यूटी क्या है? यदि कोई कंपनी अपने बाजार में एक निश्चित कीमत पर बेची होई वस्तु को उससे अधिक मूल्य पर निर्गत करती है, तो कहा जाता है कि प्रॉडक्ट में डंपिंग की गई है। इसी कारण ऐसे प्रोडक्ट्स पर डंपिंग का मुठभेड़ करने और घरेलू बाजार को बचाने के लिए, आयात करने वाले देशों द्वारा एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई जाती है।

 

अमेरिकन प्रीकॉट स्पेशलिटी (American Precoat Speciality) की शुरुवात  2005 में शुभ गौतम ने की थी, हाल ही में उनके द्वारा गुजरात के वलसाड में इलेक्ट्रो-गैल्वेनाइज्ड स्टील प्लांट भी लॉन्च किया गया। कंपनी के पास फ़ूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री के लिए लाइनिंग और सीलिंग उत्पादों के लिए कई पेटेंट हैं। एक समूह के रूप में अमेरिकन प्रीकोट एक विविध समूह है, जो प्री-कोटेड मेटल सॉल्यूशंस, विशेष औद्योगिक कोटिंग्स, स्पेशलिटी केमिकल्स, सरफेस प्रॉपर्टी एक्सटेंडर में श्रेष्ठ हैं। अपने प्रत्येक डोमेन में कंपनी बहुत ही कम समय में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरी है।

 

Shubh Gautam jaypee || shubh Gautam FIR || shubh Gautam news || dr shubh Gautam jaypee

Dr shubh Gautam news || Shubh Gautam american precoat || shubh Gautam SRISOL

0 Answer

Your Answer



I agree to terms and conditions, privacy policy and cookies policy of site.

Post Ads Here


Featured User
Apurba Singh

Apurba Singh

Member Since August 2021
Nidhi Gosain

Nidhi Gosain

Member Since November 2019
Scarlet Johansson

Scarlet Johansson

Member Since September 2021
Mustafa

Mustafa

Member Since September 2021
Atish Garg

Atish Garg

Member Since August 2020

Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Sai Nath University


Rampal Cycle Store



Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Kuku Talks



Website Development Packages