साईं नाथ विश्वविद्यालय के 367 विद्यार्थियों का हुआ कैंपस सेलेक्शन

223
Views

साईं नाथ विश्वविद्यालय के 367 विद्यार्थियों का कैम्पस सेलेक्शन हुआ है. यह जानकारी मंगलवार को साईं नाथ विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. डॉ. एसपी. अग्रवाल ने दी. उन्‍होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बीएससी (एग्रीकल्चर), डिप्लोमा इन इंजीन‍ियरिंग (सिविल, इलेक्ट्रीक्ल, मैकेनिकल एवं माइनिंग) एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट देश के नामचीन कंपनियों में हो चुका है.

sai

कुलपत‍ि ने आगे बताया क‍ि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्रों के नियोजन के लिए प्रगतिशील है. विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के 83 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट NABARD, Bayer, Tyagi Industry, ISAP, Agrica तथा दिल्ली की प्रतिष्ठित कंपनी AMASS SKILLVENTURES Pvt. Ltd. एवं रांची की प्रतिष्ठित कंपनी Nawal Agro & Plantation Pvt. Ltd., Hinoo, Ranchi में हुआ है. प्लेसमेंट के अलावा विश्वविद्यालय के छात्र बिजनेस को भी करियर ऑप्शन के तौर पर अपना रहे हैं. विश्वविद्यालय नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. प्लेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आयोजित होती है.

साथ ही विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा देश तथा राज्य के प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 197 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कंपनियों, जैसे SKH Y-Tech India Pvt. Ltd. (SYIPL), Gujrat, Furukawa Minda Electric Pvt. Ltd, Bawal, Delhi NCR, Bajaj Motors Ltd. Gurgaon, Yazaki India Pvt. Ltd., Bhiwadi, Delhi Grifeo Technology, Odisha, Rishiswar Construction Pvt. Ltd. नामक प्रतिष्ठित कंपनी में आकर्षक पैकेज पर हो चुका है.

डिप्लोमा इन फार्मेसी के 40 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट देश की अग्रणी कंपनियों जैसे Reliance Retail Ltd., Vardaan Hospital, Raj Hospital, Piramal Swasthya फार्मासिस्ट के पद पर हो चुका है. वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्रों के चयन के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन समय-समय पर करता रहता है. विद्यार्थियों को पठन-पाठन से लेकर रोजगार तक के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

बीबीए के 36 विद्यार्थियों का हुआ प्‍लेसमेंट

साथ ही बीबीए के 36 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट मानद संतान एग्जीक्यूटिव और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है. जब विद्यार्थियों का प्‍लेसमेंट जुनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर हुआ है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कई प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थाओं में शिक्षक एवं प्रोफेसर के पद पर आकर्षक पैकेज के साथ हो चुका है. साथ ही विश्वविद्यालय के विधि विभाग की छात्रा सुखी सुजाता महतो का चयन लोअर डिविजन ज्युडिशियल सर्विस के पद पर, छात्रा कुमारी रेशमी महतो का चयन राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, झारखंड में सहायक निदेशक के पद पर, छात्र अमरजीत कुमार कश्यप का चयन सैनिक स्कूल, तिलैया, कोडरमा में इंग्लिश शिक्षक के पद पर होने से विश्वविद्यालय गौरवान्वित हुआ है.

विश्वविद्यालय छात्रों को अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर, ट्रेनिंग एवं शैक्षिक भ्रमण इत्यादि के माध्यम से शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने, मुलभूत सुविधाओं को साझा और पारस्परिक सहयोग कर विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने, शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि लाने एवं एक दूसरे की विशेषताओं का उपयोग कर कमियों को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. एसपी अग्रवाल ने प्रतिष्ठित संस्थाओं तथा कंपन‍ियों के साथ MOU पर हस्ताक्षर किया है.

इन संस्‍थाओं और कंपनियों के साथ क‍िया गया एमओयू

मीडिया और मनोरंजन कौशल परिषद, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, नई दिल्ली

इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, नई दिल्ली

गुजरात टेक्नोलॉजिकल युनिवर्सिटी, अहमदाबाद, गुजरात

सिक्किम मणिपाल युनिवर्सिटी, सिक्किम

रायसेटपी इंडिया प्रा. लि., गुजरात

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ डिजाइन, नई दिल्ली के बीच एमओयू अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है.

इसके अलावे पूर्व में ही Jharkhand Government Tool Room, Jindal Steel and Power Plant, Bajaj Motors Ltd. एवं प्रॉक्टर एंड ग्‍लोबल कंपनी (जिलेट), नई दिल्ली के बीच Tie-Up किया जा चुका है. साथ ही विश्वस्तरीय क्लीनिकल ट्रेनिंग के लिए राजधानी के आसपास जुड़े हुए क्षेत्रों के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों जैसे APOLLO FORTIS, RIMS, PARAS HOSPITAL एवं RINPASS के साथ भी MoU किया जा चुका है.

साईंनाथ विश्वविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार के अधीन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, देहरादून द्वारा संचालित आउटरीच कार्यक्रमों के लिए MoU किया गया है.

0 Answer

Your Answer



I agree to terms and conditions, privacy policy and cookies policy of site.

Post Ads Here


Featured User
Apurba Singh

Apurba Singh

Member Since August 2021
Nidhi Gosain

Nidhi Gosain

Member Since November 2019
Scarlet Johansson

Scarlet Johansson

Member Since September 2021
Mustafa

Mustafa

Member Since September 2021
Atish Garg

Atish Garg

Member Since August 2020

Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Sai Nath University


Rampal Cycle Store



Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Kuku Talks



Website Development Packages