साई नाथ विश्वविद्यालय मे सेमिनार द्वारा वर्तमान और भविष्य की संभावनाए : न्यायपलिका और प्रोधोगिकी के विषय मे बात की गई।
शनिबार के दिन साई नाथ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये गए सेमिनार मे 'वर्तमान और भविष्य की संभावनाए : न्यायपलिका और प्रोधोगिकी' के विषय मे चर्चा की गई। सेमिनार मे बुलाये गए मुख्य अतिथि - न्यायीमूर्ति डॉ एसएन पाठक एव सम्मानित अतिथि जस्टिस संजय प्रसाद , प्रधान सचिव सह
मुख्यमंत्री एव गृह सचिव अरुण एक्का, आईपीएस प्रशांत सिंह दीजीपि (जेप) थे। इस कार्यकर्म की शुरुआत करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ ) एसपी अग्रवाल मुख्य अतिथि जस्टिस डॉ एसएन पाठक झारखण्ड उच्च न्यायालय एव सम्मानित अतिथयों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माला चढ़ा कर और दीप जलाकर किया। इस कार्यकर्म मे बुलाये अतिथयों का स्वागत डॉ कुलपति जी ने फूलो की माला पहना कर एव स्मृति चिन्ह दे कर किया। कुलपति जी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की गिनवाते हुए ''वर्तमान और भविष्य की संभावनाए : न्यायपलिका और प्रोधोगिकी' विसतारपूर्वक बताते हुए कहा की सभी के न्यायी शब्द मे बोहोत कुछ शामिल है। किस तरह इसमें सुधार किया जिससे सभी लोगो तक न्यायी पोहोच सके। इन सभी बातो को ध्यान मे रखते हुए सेमिनार के विषयो का चयन किया गया।
व्यवश्था को कुशल बनाने मे और तकनीक की उपलब्धता बढ़ाने मे 'न्यायपलिका और प्रोधोगिकी' कई कारणों से महत्वपूर्ण और जरुरी ह। सेमिनार मे 'वर्तमान और भविष्य की संभावनाए : न्यायपलिका और प्रोधोगिकी' के विषय पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि डॉ एसएन पाठक कहा की एक स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरे हुए समाज के लिए जल्द न्याय व्यवश्था की आवश्यकता है। न्याय मिलने से हर एक आदमी का भरोसा बढ़ जाता है।
सेमिनार मे 'वर्तमान और भविष्य की संभावनाए : न्यायपलिका और प्रोधोगिकी' के विषय पर जस्टिस संजय प्रसाद, राजीव एक्का, प्रशांत सिंह जी ने भी अपने विचार रखे और कहा की इस तरह के आयोजन कानून व्यवश्था के सुधार के लिए बोहोत उपयोगी है। सेमिनार मे ज्यूडिशिवल कमिशनर अरुण कुमार राइ, रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट मो शकीर, लॉ सेक्रेटरी नलिन कुमार,ट्रइबल वेलफेयर कमिशनर मुकेश कुमार, दीप्ती कमिशनर राहुल कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी मो नौशाद आलम अंसारी ज्वाइंट सेक्रेटरी बिजिलेंस राजीव रंजन, कुलपति ओपन विश्वविद्यालय डॉ विजय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय कर्नल डॉ राजेश कुमार, दीप्ती रजिस्ट्रार हाईकोर्ट रिंकू कुमार सिन्हा इसके अलावा महाधिव्यक्ता- दर्शना एव संजीव कुमार, सेक्रेटरी - मोबाइल ऐग्रिकल्चर स्कूल एंड सर्विसेस विजय भारत के अलावा मीडिया बंधुओ ने अपने विचार व्यक्त किये और इस कार्यकर्म को सफल बनाने मे अपनी भूमिका निभाई।