साईं नाथ विश्वविद्यालय के छात्रों ने मिशन ब्लू फाउंडेशन के निरीक्षण मे शून्यकाल कार्यक्रम मे जीते पुरष्कार।
साईं नाथ विश्वविद्यालय के छात्रों ने मिशन ब्लू फाउंडेशन के निरीक्षण मे शून्यकाल कार्यक्रम मे जीते पुरष्कार।
मिशन ब्लू फाउंडेशन की ओर से रविवार को काके रोड पर स्थित सीएमपीदीआई परिसर मयूरी नाट्यशाला शून्यकाल ( द जीरो ऑवर ) कार्यक्रम आयोजित किया गया। मयूरी नाट्यशाला (द जीरो ओवर) कार्यकर्म मे साईं नाथ विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओ ने हिस्सा लिया और राष्ट्रीय स्तर के युवा संसद कार्यक्रम विश्वविद्यालय की लॉ विभाग की छात्रा - भामिनि प्रिया ने पहला स्थान हासिल किया जिन्हे इनाम के तौर पर 15,000 रूपए का चेक दिया गया और दूसरे स्थान पर लॉ विभाग के छात्र - आशुतोष राजन को इनाम के तौर पर 10,000 रूपए का चेक दिया गया और तीसरा स्थान विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के छात्र - आदर्श आदित्य ने हासिल किया और इनाम मे उन्हें 5,000 रूपए का चेक दिया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) एस पी अग्रवाल ने छात्र -छात्राओ के इस उल्लेखनीय कार्य पर हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुलपति महोदय जी ने कहा ये साईं नाथ विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात हे की एक साथ हमारे विद्यार्थीयो ने शून्यकाल ( द जीरो ऑवर ) मे पहला, दूसरा, और तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
लॉ विभाग की विभागाध्यछ ( डॉ ) सुमन श्रीवास्तव इस कार्यक्रम मे छात्र -छात्राओ की अगुवाई की थी काके रोड पर स्थित सीएमपीदीआई मयूरी नाट्यशाला शून्यकाल (द जीरो ऑवर ) कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई थी इस कार्यक्रम विधायक सीपी सिंह, महापौर संजीब विजयवर्गीय के अलावा मीडियाकर्मी और चुनींदा लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये थे।