How To Identify Fake Colleges & University In India ? | FAKE यूनिवर्सिटी कैसे चेक करे

107
Views

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश की आबादी लगातार बढ़ रही है। और यहा अच्छी एजुकेशन मिलना बड़ा  ही मुश्किल हो गया है। उसी बीच में हमने यह भी बहुत बार देखा है कि  यहा पर बहुत सारे फर्जी यूनिवर्सिटी भी हैं जो  स्टूडेंट्स  से  पैसा  लेकर  उनको झांसा देते हैं  उनको नकली डिग्री दे देते  हैं। तो आपको इन चीजों से डरना नहीं है बल्कि थोडा सा आपको यह समझना है कि आप जिस university  मे एडमिशन लेने जा रहे हैं वह यूनिवर्सिटी फेक है या नहीं ।  University फेक है या नहीं ये जानने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना होगा की यूनिवर्सिटी UGC approved  है या नहीं University  के UGC approved  होने का मतलब है की यूनिवर्सिटी फेक नहीं है वह  यूनिवर्सिटी genuine  है, university government  से मान्यता प्राप्त है व इस University  द्वारा कराई जा रही डिग्री Government  Jobs के लिए Valid  है


तो आप ये कैसे पता करेंगे की यूनिवर्सिटी UGC approved  है या नहीं ये आज मैं इस वीडियो में बताने वाला हूं। मान लेते हैं आप अभी भोपाल में  रहते है और  आपको  यह  जानना  है कि मैं जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने जा रहा हूं क्या  वह यूनिवर्सिटी Valid है या नहीं तो सबसे पहले आपको University Grant Commission की official website www. ugc.gov.in open  करनी  होगी आपको यहां पर HEI’S option पर क्लिक करना होगा यहाँ आपको कई सारे   option मिलेंगे  जिस पर क्लिक करके आप government के द्वारा  valid Central University , State universities, Deemed to be Universities  and  State Private Universities की List को चेक कर सकते हैं ! 
अब अगर आपको यह जानना है कि आप जिस यूनिवर्सिटी मे जा रहे हैं वो एक valid यूनिवर्सिटी है की नहीं  तो पहले ये चेक करिए कि ये यूनिवर्सिटी इस पोर्टल पर रजिस्टर है कि नहीं। अगर रजिस्टर है तो आपकी यूनिवर्सिटी  valid  है।आपको यूनिवर्सिटी से मिलने वाली डिग्री आपकी valid  रहेगी।  चलिए मैं आपको दिखाता हूं। 


Suppose करिए आपको all valid University की Full List देखनी है कि  M.P  में कौन कौन सी यूनिवर्सिटी है जो UGC मे listed है यानी रजिस्टर्ड हैं। पहले आपको University Grant Commission की official website www. ugc.gov.in open  करनी  होगी आपको यहां पर HEI’S option पर क्लिक करना होगा यहाँ आपको कई सारे   option मिलेंगे।  जिस पर क्लिक करने पर जब आप all state वाले option मे अपना स्टेट select  करेंगे  suppose करिये  आप ने M.P state select किया  तो M.P मे जीतने भी यूनिवर्सिटी रजिस्टर है वो सारी  आपको यहां दिख जाएंगी जेसे: 
•    Shubham University (SU)
•    Maharishi Mahesh Yogi Vedic Vishwavidyalaya 
•    Malwanchal University
•    Mandsaur University
•    Mangalayatan University
•    Mansarovar Global University
•    A.K.S. University
•    Abhyuday University

और देखिए Shubham University भी इसमें Listed
है। Shubham University भोपाल की एक  अच्छी  यूनिवर्सिटी है जिसके बारे में हमने लास्ट वीडियो में discuss किया था  । तो इस तरीके से आप अपने लिए चेक कर  सकते हैं।  

अगर इसी तरीके से आपको झारखंड location का चेक करना है।  तो इस केस में आपको फिर दोबारा
State   झारखंड पर क्लिक करना है, जेसे ही आप झारखंड पर click करते है आपके सामने यूनिवर्सिटी की लिस्ट आ जाती है जेसे 
•    Sai Nath University
•    Arka Jain University
•    Babu Dinesh Singh University
•    Capital University
•    Durga Soren University
•    Jharkhand Rai University
और देखिए Sai Nath University भी इसमें आ रहा
है। Sai Nath University के बारे में हमने अपने लास्ट  blog में discuss  किया था जो कि Jharkhand की एक बहुत पुरानी private यूनिवर्सिटी है


तो दोस्तों आपको घबराना नहीं है जब भी आप एडमिशन लेने  जाए तो पहले एक बार चेक जरूर करे और उसके बाद यूनिवर्सिटी मे admission ले। फिर चाहे वो Government University हो या प्राइवेट University. लेकिन वो एक valid  यूनिवर्सिटी होनी चाहिए
तो दोस्तों I hope आपको BLOG पसंद आई होगी |
THanks

0 Answer

Your Answer



I agree to terms and conditions, privacy policy and cookies policy of site.

Post Ads Here


Featured User
Apurba Singh

Apurba Singh

Member Since August 2021
Nidhi Gosain

Nidhi Gosain

Member Since November 2019
Scarlet Johansson

Scarlet Johansson

Member Since September 2021
Mustafa

Mustafa

Member Since September 2021
Atish Garg

Atish Garg

Member Since August 2020

Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Sai Nath University


Rampal Cycle Store



Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Kuku Talks



Website Development Packages