What Is B.Sc. Agriculture With Full Details ? | B.Sc. Agriculture क्या है सम्पूर्ण जानकारी

69
Views

जैसे की हम सभी जाने हैं की भारत १ कृषि प्रधान देश है ! भारत में कृषि विज्ञान में एक मान्यता प्राप्त specialist बनने के लिए, आपके पास इस क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए। B.Sc Agriculture पाठ्यक्रम आपको आधुनिक कृषि तकनीकों और प्रौद्योगिकी का वास्तविक जीवन में उपयोग करना सिखाता है। इस कोर्स में admission के लिए 12वीं कक्षा में आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी  ya Maths होना आवशयक है ! आप अपने ग्रेड, साक्षात्कार या प्रवेश परीक्षा के आधार पर Admission ले सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के बहुत सारे अवसर खुल जाते हैं
तो इस विडिओ मे हम B.Sc Agriculture के बारे मे बात करेंगे।
 B.Sc Agriculture कोर्स करने के क्या क्या फायदे है , और इस कोर्स को करने के बाद Job career है या नहीं ?
तो चलिए वीडियो स्टार्ट करते हैं
B.Sc Agriculture भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त undergraduate degree course है यह  चार साल का course है अगर कोई student इस कोर्स को करना चाहता है तो उसे 12th class मे अपने मुख्य subject physics, chemistry, Biology ya Maths होना compulsory है B.Sc Agriculture मे admission लेने के लिए 12th class mein 50% अंक होने चाहिए । अगर ये subject आपके 12th क्लास मे होंगे तभी आप B.Sc Agriculture मे admission ले सकते है। जो students इस कोर्स को complete करते है  उन स्टूडेंट्स के पास बहुत सारे  स्कोप  होते है। जेसे वे कृषि विज्ञान में मास्टर या एमएससी कोर्स मे admission le सकते हैं। MBA PGDM कोर्स भी एक विकल्प है जो आसानी से उपलब्ध है। B.Sc Agriculture बहुत सारे कॉलेजों और संस्थानों में उपलब्ध है जो छात्रों के लिए कई विकल्प प्रदान करता है। बीएससी एग्रीकल्चर की औसत फीस अन्य कोर्स की तुलना में बहुत कम है। भारत में कई कॉलेज एग्रीकल्चर कोर्स प्रदान करते हैं। 
चलिए जानते हैं झारखंड के बेस्ट कॉलेज एंड Universities ke name जहाँ से आप B.Sc Agriculture कर सकते हैं
o    Sai Nath University, Ranchi
o    Birsa Agricultural University 
o    Ranchi University
o    Dr Shyama Prasad Mukherjee University (DSPMU)
चलिए जानते हैं Madhya Pradesh के बेस्ट कॉलेज एंड Universities ke name जहाँ से आप B.Sc Agriculture कर सकते हैं
•    Shubham University, Bhopal 
•    Jawaharlal Nehru Agricultural University, Jabalpur
•    Jagran Lakecity University (JLU)
•    I.E.S. University (IESU)

अब बात करते है  किन students को B.Sc Agriculture में admission लेना चाहिए ? 
जो छात्र किसी स्थान की एग्रीकल्चरल कंडीशन का अध्ययन करना पसंद करते हैं और फसलों 
के अध्ययन में रुचि रखते हैं, उन्हें यह कोर्स अवश्य करना चाहिए। यहां जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, एग्रीकल्चर microbiology आदि जैसे subject  पढ़ाए जाते हैं। यदि ऐसे विषयों में आपकी रुचि है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं। कृषि के लिए टेक्नोलॉजी के उपयोग में रुचि रखने वाले छात्रों को यह कोर्स अवश्य करना चाहिए। बीएससी कृषि का अध्ययन करने के लिए छात्रों को अच्छे विश्लेषणात्मक कौशल के साथ new सोच वाला होना चाहिए, क्योंकि कृषि एक बहुत ही विविध क्षेत्र है


चलिए बात करते है B.Sc Agriculture करने वाले  वाले students के career scope के बारे मे,
B.Sc Agriculture करने वाले  students के लिए बहुत सारे career option available होते है जैसे की वे इन  सभी job ko कर सकते हैं 

* Agriculture Officer
* Agriculture Consultant
* Agriculture Engineer
* Agriculture marketing manager
* Excutive in Agriculture Production
* Technician/ manager in food processing industry

तो students उम्मीद है आपको Blog पसंद आई होगी Blog को अपने Friends में Share करना न भूलें 
तो आपसे मिलते है फिर अगले Blog मे |

0 Answer

Your Answer



I agree to terms and conditions, privacy policy and cookies policy of site.