Episode - 9 । Nirmal Se Jalan || Sharma Ji Story || By Anshu RYM
945
Views
कोई परेशानी हो तो बता दीजिएगा। सुमन बिस्तर पर लेटते हुए बोली
शर्मा जी ने मन में सोचा, क्या बताऊं कि मुझे निर्मल से ईर्ष्या हो रही है। बड़ी अजीब है। सुमन भी पता नहीं किसके किसके यहां ले जाती है। मुझे अपने आप में बहुत छोटा महसूस कर रहा हूं। पर वह बोले, कोई परेशानी नहीं है। तुम सो जाओ। थोड़ी देर में सुमन सो गई। शर्मा जी सामने कुर्सी पर बैठ गए। नींद तो नहीं आ रही थी तो आत्मनिरीक्षण करने बैठ गए
आत्मनिरीक्षण किया तो उन्होंने पाया कि उनमें सब ठीक है। वह तो कभी गलत होते ही नहीं है, बल्कि गलत तो पूरी दुनिया लगती है। उसी दिन निर्मल को ले लीजिए। माना कि उनकी नौकरी अच्छी थी और दोनों मियां बीवी का मिलाकर वेतन ठीक ठाक होगा। पर क्या जरूरत है कि घर और गाड़ियों में इतना फिजूल खर्च करें।
Watch Full Story - https://www.youtube.com/watch?v=1FJXnIPjcGo