श्रावणी मेला नहीं लगने से करोड़ों का कारोबार चौपट जानिए कैसे ?
505
Views
तजा जानकारी ये है की कोरोना वायरस को देखते हुए इस साल श्रावणी मेला नहीं लग सकेगा ! मुख्य मंत्री श्री योगी अदित्यनाथ जी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण इस साल उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा भी स्थगित की है ! श्रावणी मेला नहीं लगने से 20 से 25 करोड़ का कपड़े का और कावड़ कारीगरों का कारोबार प्रभावित हो जाएगा ! इसी के साथ साथ होटल और छोटे छोटे दुकानदारो को भी भरी नुकसान होगा सही मायने में देखा जाये तो पूरे देश के लिए संकट का समय हैं !
हम सभी भोले भकतो से अनुरोध करते हैं की इस बार कावड़ यात्रा न करने में उत्तर प्रदेश शासन का साथ दें और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में अपना सहयोग दें !
जय भोले की !