धनतेरस पर जरूर खरीदें इनमें से कोई एक चीज, होगी मां लक्ष्मी की कृपा -धनतेरस पर क्या ख़रीदे ?
धनतेरस पर जरूर खरीदें इनमें से कोई एक चीज, होगी मां लक्ष्मी - धनतेरस कार्तिक मॉस की कृष्ण पक्ष की त्रयोदसी को मनाया जाता है।धनतेरस के दिन माँ और धन्वंतरि जी के खजांची मतलब कुबेर जी की पूजा की जाती है। धनतेरस के दिन अपने घर में सुख - सम्रद्धि लाने के लिए कुछ विशेष वस्तुए ख़रीदे जाने की मान्यता है। धनतेरस वाले दिन कुछ नया सामान खरीदने से पूरे साल माँ लक्ष्मी की कृपा बरसती रहती है।इस दिन कुछ प्रचलित चीजे खरीदने से घर में भी सुख - समृद्धि और शांति बनी रहती है।माँ लक्ष्मी की प्रिय वस्तु सोना ,चांदी , पीतल ताम्बे के बर्तन खरदना शुभ माना जाता है खरीदना शुभ माना जाता है वह इस प्रकार है -
(1)कौडिया और गोमती चक्र - कौडिया और गोमती चक्र माँ लक्ष्मी को अति प्रिय होती है धनतेरस के दिन पीली कौड़ी या बड़ा गोमती चक्र खरीदना अति शुभ माना जाता है। कहा जाता है की जहा पर पीली कौड़ी या बड़ा गोमती चक्र होता है वहाँ पर माँ लक्ष्मी जी का वास होता है। यदि आपको बड़ा सा गोमती चक्र न मिले तो छोटे -छोटे गोमती चक्र भी ला सकते है और पूजा करते समय इनको भी पूजा में रखे और बाद में लाल कपडे में बांध कर पैसे रखने के स्थान पर या तिजोरी में रखने पर धन की कमी नहीं होती है।
(2)धनिये के बीज - धनिये के बीज को भी धन का प्रतीक माना जाता है। यह भी माँ लक्ष्मी को अति प्रिय होती है। जिस हजार में साबुत धनिया के बीज होते है उस घर में माँ लक्ष्मी जरूर वास करती है। इसी लिया धनतेरस के दिन धनिया के बीज को लाना चाहिए और पूजा के बाद धनिया के बीज को गमलो में दाल देना चाहिए। जितनी अधिक धनिया फूलती और बढ़ती है उसी प्रकार धन भी घर में बढ़ता है।
(3)दक्षिणा व्रती शंख और कमल गट्टे की माला - धन तेरस के दिन दक्षिणा व्रती शंख और कमल गट्टे की माला को भी खरीदना भी शुभ माना जाता है। मान्यता की अनुसार दीपावली के दिन कमल गट्टे की माला से यदि जप किया जाये तो कहा जाता है धनतेरस पर जरूर खरीदें इनमें से कोई एक चीज, होगी मां लक्ष्मी
(4)कुबेर क मूर्ति - धन तेरस के दिन कुबेर कीमूर्ति को भी खरीद कर लाना शुभ माना जाता है जो की धन्वंतरि जो की देवताओ के कोषाद्यक्ष माने जाते है कुबेर का विशेष ममहत्व होता है। तथा शुभ होता है।
(5)स्फटिक का श्री यंत्र - धन तेरस के दिन स्फटिक का श्री यंत्र को भी खरीद कर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है। धन तेरस के दिन स्फटिक का श्री यंत्र की पूजा घर में स्थापनस की जाये तो उस घर में चमत्कारी लाभ देखने को मिलते है। पूजा के बाद स्फटिक का श्री यंत्र को केशरया कपड़े में बांध कर तिजोरी या धन रखने के स्थानपर रखने से पूरे साल धन का आगमन होता रहता है।
(6)लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति - धन तेरस के दिन लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति को भी खरीदकर घर में लाना बहुत ही शुभ माना जाता है। दीवाली के दिन पूजा घर में स्थापना कर घर अवश्य करनी चाहिये।ऐसा करने पर पूरे साल आर्थिक संकट नहीं आते और माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
(7)सोने और चांदी का सामान और सिक्के - धन तेरस के दिन सोने और चांदी का सामान और सिक्के खरीदने बहुत ही शुभ माने जाते है। ऐसा करने पर भाग्य प्रबल होता है और धनसम्पदा में कयी गुना वृद्धि भी होती है।
मिटटी के दिए - धन तेरस के दिन मिटटी के दिए भी खरीदने की बहुत पुरानी मान्यता है। इसलिए मिटटी के दिए ओट पंचगव्य दिया भी खरीद कर घर में लाया जाता है इनको खरीदने से भाग्य में कयी गुना अधिक वृद्धि होती है और आने वाली सभी परेशानियों का नाश भी होता है।
धन तेरस के दिन क्या न ख़रीदे ? धन तेरस के दिन लोहे और अल्युमिनियम और कांच के वस्तुए खरीदने से बचाना चाहिए। इन्हे अशुभ माना जाता है।
------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.