जीवन में सफल होने के लिए अपनी तुलना कभी किसी से मत करो | For Success Stop Comparing Yourself

712
Views

जीवन में सफल होने के लिए अपनी तुलना कभी किसी से मत करो | For Success Stop Comparing Yourself -एक टीचर से किसी ने पूछा की तुम्हारे जीवन में इतना आनंद क्यों है। लेकिन मेरे जीवन में इतना आनंद क्यों नहीं है ?उस टीचर ने खा की देखो की मई अपने हाल पर खुश हूँ और तुम अपने हाल पर खुश नहीं हो। फिर उस आदमी ने खा की कुछ तो तरकीब बताओ की मैं भी खुश रहू।तो टीचर ने कहा की देखो मैं तरकीब तो कोई नहीं जानता लेकिन तुम मेरे साथ बाहर आओ।

sucuss

ऐसा कहकर वह अपने घर के पास एक तरफ झाड़ियों की तरफ ले गया। और उसने कहा की देखो की ये झाड़ी छोटी है और ये झाड़ी बड़ी है। मैंने कभी भी इन दोनों को परेशान नहीं देखा की मई छोटी झाड़ी हूँ और तुम बड़ी झाड़ी हो। कभी भी नहीं सुना मैं 30 साल से इस घर में रहता हूँ। छोटी झाड़ी अपने छोटे होने से खुश है और बड़ी झाड़ी अपने बड़े होने से खुश है। क्युकी इन दोनों में कभी भी तुलना नहीं होती। घास का एक छोटा सा पत्ता भी उसी आनंद से लहराता है जिस आनंद से कोई देवदार का बड़ा वृक्ष डोलता है।

 

घास का एक छोटा सा फूल भी उसी आनंद से खिलता है जिस आनंद से गुलाब का फूल खिलता है। क्योकि उन दोनों में कोई comptition नहीं है। कोई दुविधा नहीं है। तुम्हारे लिए comptition और तुलना है। तुम कहोगे की ये घास का फूल है और ये गुलाब का है लेकिन ये दोनों अपने आनंद में मगन है और जो तुलना छोड़ देता है वह मगन हो जाता है। जो मगन हो जाता है उसका जीवन आनंदमय हो जाता है। उसका जीवन सफल हो जाता है।

12

अक्सर हम सब की आदत होती है एक दूसरे से तुलना करने की। हम अपना घर पैसा ,नौकरी ,गाडी और सामाजिक प्रतिष्ठा एक दूसरे से तुलना करते है और फिर अपने अंदर ढेर सारी negetivity नकारात्मक सोच emotion भर लेते है। जिसका बहुत बुरा असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है। आज के compition के time में हर व्यक्ति पहले नंबर पर आना चाहता है। लेकिन वास्तविक जीवन में हर व्यक्ति पहले नंबर पर  नहीं आ सकता यह भी एक सच्चाई है। क्योकि हर व्यक्ति के अपने गुण और छमताये होती है।

 

देखने में आता है की व्यक्ति अपने गुणों और छमताओ को egnor करके दुसरो की सफलता से चिढ़ने लग जाते है। कुछ लोग जो उनके पास है उससे खुश नहीं होते वे हमेशा अपनी तुलना दूसरे व्यक्ति से करने लग जाते है। जिसके कारण आखिर में उन्हें निराशा ,दुःख , depression का भी सामना भी उन्हें करना पड़ता है। इसलिए बेहतर जीवन जीने के लिए आवश्यक है आप अपनी तुलना दूसरों से करने की वजह अपने छमता और गुणों पर ध्यान दे और उसे निखारने के लिए मेहनत करे।

 

हमेशा याद रखे की यदि आप अपनी तुलना दूसरों से करेंगे तो आपको हमेशा ही निराशा का सामना करना पड़ेगा इतना ही नहीं ऐसे व्यक्ति सफलता के लिए मेहनत करने की बजाए दूसरों को असफल करने की ही प्रयाशो में लगे रहते है इस प्रकार मनुष्य के जीवन में दुःख के कारण दूसरों से तुलना करना ही होता है ऐसे लोग अक्सर चिड़चिड़े रहते है उन्हें छोटी - छोटी बातो पर गुस्सा आ जाता है। आपको ये समझना होगा। किसी व्यक्ति से तुलना करना एक अंतहीन खेल है जिसका कोई अंत ही नहीं है।

 

जब आप दूसरे के पास कोई चीज को देख कर उसको पाने क इच्छा होती है। भले ही आप लाख कोशिशों  के बाद प्राप्त कर ले। उस चीज को पाने के बाद दुबारा नई चीज को देखकर फिर पाने की इच्छा होगी इस प्रकार किसी से तुलना करने का कोई अंत नहीं होता है। जब आप अपने जीवन को दूसरों के समान बनाने की कोशिशों में लग जाते है तो आपके जीवन की छोटी - छोटी खुशियां कहीं खो जाती है। साथ ही आप मेहनत करके सफल होने की बजाय उस चीज को पाने की चाह में लग जाते है जो आपके लिए बनीं भी नहीं है।

SUCCESS

इस प्रकार आपका कीमती समय सम्भवतः बेकार चीजों पर ही बेकार हो जाती है आपका fokas change हो जाता है। याद रखे की बीता हुआ समय कभी भी वापस नहीं आता है। इसीलिए दूसरों से तुलना करने की बजाय अपना कीमती समय और मेहनत उन चीजों में लगाए जो की आपको आपके मुकाम पर पहुचाये। आपके जीवन में आपकी खुशियो को दुगना करे। अगर आप वास्तव में ख़ुशी प्राप्त करना चाहते है तो बेहतर होगा की अपनी तुलना दूसरों से करने के बजाय जब आप मेहनत करते है।

 

अपनी तुलना अपने आप से करने की भी कोशिश करे। और देखे की आप में कितना dovpapment हुआ है। आप की कितनी activiti  है और आप कितनी मेहनत कर सकते है। तभी तो आप भी sucuss हो सकते है आपको तुलना करने के बजाय मेहनत करने पर ही focas  करना चाहिए। आपको देखना होगा की आपने कितनी तरक्की की है और किन -किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है जब आपने सफलता हासिल की है। आप अपनी आदतों को पहचान पाएंगे और यह भी देख पाएंगे की सफलता पाने के लिए आपने कितनी मेहनत की है और आपने विजय प्राप्त की।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Article Posted By: Manju Kumari

Work Profile: Hindi Content Writer

Share your feedback about my article.

0 Answer

Your Answer



I agree to terms and conditions, privacy policy and cookies policy of site.

Post Ads Here


Featured User
Apurba Singh

Apurba Singh

Member Since August 2021
Nidhi Gosain

Nidhi Gosain

Member Since November 2019
Scarlet Johansson

Scarlet Johansson

Member Since September 2021
Mustafa

Mustafa

Member Since September 2021
Atish Garg

Atish Garg

Member Since August 2020

Hot Questions


Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Sai Nath University


Rampal Cycle Store



Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Kuku Talks



Website Development Packages