Home Remedies For Hair Fall Dandruff | Best Home Remedy For Itchy Scalp
Home Remedies For Hair Fall Dandruff | Best Home Remedy For Itchy Scalp - गर्मी और बरसात के मौसम में अक्सर बालो की समस्या जैसे hair fall,Itchy Scalp , dandruff ,oily Scalp ये सब face करते है। और हमारे बालो की qvality इतने इतनी खराब हो जाती है। सबसे ज्यादा जो हम face करते है वो है बालो में dandruff होना । यह problam एक बहुत ही common है और जब होगा तो बाल तो झड़ेंगे ही।आप के बाल न झड़े उसके लिए एक घर पर ही बनाई गयी home remedy।
(1)आपको क्या करना है -आपको लेना है एक से दो चम्मच प्याज का रस ,कम से कम 5 चम्मच coconut oil को लेकर अच्छे से मिलकर आपको रात भर के लिए बालो में नहीं छोड़ न है आपको सिर्फ नहाने से 1 घण्डे पहले ही अपने बालो में धीरे -धीरे बिलकुल हल्के हांथो से बालो की जड़ो में लगाना हैजिससे की वह पुरे बालो की sclap में लग जाये और हल्के हांथो से मसाज भी करना है नही , किसी से जोर से मसाज करवाने की जरूरत नहीं है अपने ही हांथो से कर सकते है।
अब अपने बालो को किसी ऐसे sampoo से wash करना है जिसमे sulfate free हो , paraben free हो। आप अच्छे से अपने बालो को cleen करे। आप इसी प्रकार हफ्ते में 3 बार जरूर प्रयोग करे। आप देखेंगे की बालो का टूटना बिलकुल ही बंद है आपको एक बात का धयान भी रखना है की गीले बालो में कंघी ,कोशिश करे की न करे। यह home Remedy आपके बालो में से dandruff को होने से रोकेगा और यदि है तो इस home Remedy को use करने के बाद वह भी खत्म हो जायेगा।
अब आपको यह बात ध्यान में रखना है की प्याज का रास दो ही चम्मच ही हो अधिक लगाने आवश्यकता नहीं है ज्यादा इसको हम न लगाए या कुछ लोग इसको direct ही लगा लेते है direct इसको न लगाएंगे। कईबार ऐसा होता है कि हमरी Scalp कि PH होती है vhinbalence हो जाती है जिससे हमरे बालो को root weak हो जाती है इसलिए आपको प्याज का रास एक से दो ही वहममच ही लेना है।
(2)Itchy Scalp -बरसातों में काफी लोगो को ये problam होती है। गर्मियों और बरसातों में Itchy Scalp बहुत ही अधिक प्रेसन करती है इसके लिए एक home remedy है - आपको tea tree oil लेना है आपको। market में बहुत ही आसानी से मिल जाता है कोई भी अच्छे brand का आपको लेना है। आपको tea tree oil को एक चम्मच लेना है और चार चम्मच olive oil लेकर आपको अच्छे से मिलकर नहाने के एक घंटा पहले आपको अपने बालो के scalp में हल्के हांथो से लगाना है।
इसी प्रकार आप इसे प्रतिदिन use कर सकते है जब तक आपकी itching पूरी तरह खत्म न हो जाये। मैं पुरे यकीन से कह सकती हूँ कि 4 से 5 दिन में बिलकुल पूरी तरह से ठीक हो जाएगी।
(3) Oily skin - आपने बाल तो धोये मगर 2 से 3 घंटे तो बहुत अच्छे रहे फिर बाद वह फ्लैट हो गए oily -oily लगने लगते है लगता ही नहीं कि बाल धोये है।इसके लिए आपको रात में दो चम्मच मेथी दाना को कूट कर आधा कटोरी में गुनगुने पाने भिगो देना है और ढक कर रात भर के लिए छोड़ देना है। सुबह में सूती कपड़े से छान ले। अब इस पानी में 4 से 5 बून्द नींबू के डालने है। नींबू को अधिक नहीं डालना है। कुछ लोग direct ही नीबू को काट कर अपने बालो के scalp में लगाते है। जो कि बहुत ही गलत है।
इससे मसाज करे और इसके बाद आप अपने बाल धोये। फिर आपको लगेगए कि आपके बाल आज ज्यादा खिले - खिले है क्योकि यह बहुत अच्छे से बालो के scalp clean कर देता है। और पसीने को भी control करता है। आपके बाल neturly oily काम हो जायेंगे हो।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.