भगवान विष्णु से सीखें सफल जीवन के 5 Important Lessons | Motivational Story For Students Success
भगवान विष्णु से सीखें सफल जीवन के 5 Important Lessons | Motivational Story for Students Success -हम भगवान विष्णु से जीवन जीने के कई importent lesson सीख सकते है। भगवान् विष्णु को भगवान् के तीन मुख्य रूपों में से एक माना जाता है। भगवान् विष्णु को विश्व का पालन हार माना जाता है। वे सर्व व्यापी है। कहते है की पूरा विश्व भगवान् विष्णु की ही शक्ति से ही संचालित है वे निर्गुण भी है। और सगुण भी। वे अपने हांथो में संख ,चक्र ,गदा और कमल धारण करते है।
भगवान् विष्णु का निवास क्षीरसागर है। और वे शेषनाग के ऊपर शयन करते है। भगवान् विष्णु से हम अपने जीवन में आगे बढ़ने या सफलता के लिए 5 lesson सीख सकते हैऔर अपने prsnal और profisnal जीवन में सफल हो सकते है -
(1) हमेशा सयम बनाये रखे - भगवान् विष्णु को एक ऐसे भगवान् के रूप में एक ख्याति प्राप्त है जो की किसी भी प्रकार की भीषण परिस्तितियों में भी धैर्य नहीं खोते। हमेशा सय्यम बनाये रखते है। इसके साथ - साथ वे हमेश दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है। कथाओ के अनुसार जब भी असुरो का विनाश करना प्रारम्भ किया देवताओ ने भगवान् विष्णु की ही शरण ली। उन्होंने सबसे पहले उपदेश दैर्य रखने का दिया और उन्होंने पूरे संसार का कल्याण किया। हमे भी जीवन में कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य रखकर सामना करना चाहिए।
(2) multitasking - श्री कृष्ण भगवान् जी को कई बार देखा गया है की एक ही समय में कई रूप में दिखाई देते है। तो वे प्रसिद्ध multitasking है। एक ही समय में कई रूपों में और कई अवतार में प्रकट होकर अपने कार्य को अंजाम देते है लेश मात्र भी नहीं देते है।
(3) अवतार करना भगवान् विष्णु से सीखे।-हम जब भी किसी का कठिन समय में साथ देते है या उपकार करते है तो यह सोचते है की वह हमारे अहसान के नीचे दबा रहे। जबकि भगवान् विष्णु हमे नेकी करने और व्यपक समाज के हिट के लिए भूल जाने की प्रेरणा देते है।
(4) हर विषम परिस्थितियों में दुसरो को मदत करना - भगवन विष्णु को हमेशा से ही ऐसे भगवान् की ख्याति मिली है जो की देवताओ और मनुष्यो की पुकार पर तुरंत ही मौजूद हो जाते है। और हर संभव मदत करते है। आपको एक हाथी की मागरमावहः के द्वारा तंग खींचने पर बाहवां विष्णु के दौड़े -दौड़े चले आना तो याद ही होगा।
(5) जीवन साथी को पूरा सम्मान - आज -कल जहां साडी कुछ ही वर्षो में ही टूट जाती हैं ठीक उसके विपरीत भगवानविष्णु और माता लक्ष्मी का जटकर हर धार्मिक कथाओ में है। इनके रिश्ते में सम्मान इतना है की दो होकर भी एक ही है। इसीलिए इन्हे लक्ष्मी नारायण भगवान्मा भी कहा जाता है हमे भी जीवन साथी का पूरा सम्मान करना चाहिए।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.