यदि मन में है विश्वास - विश्वास की शक्ति दिलाती है सफलता
यदि मन में है विश्वास - विश्वास की शक्ति दिलाती है सफलता | - एक शहर में कमल नाम का एक युवक रहता था।वह बचपन में बहुत ही अधिक होशियार था। बहुत से लोग उसकी तारीफ़ किया करते थे। लेकिन उसकी समस्या यह थी की उसे भीड़ से बहुत डर लगता था। उसका डर इतना बढ़ गया की वह घर से ही बहार नहीं निकलता था। वह कही बहार बहुत कम ही जाता था। लेकिन उसे Collage जाने के लिए बाहर तो जाना ही होता था। Collage आते और जाते समय भीड़ देखकर उसका मन परेशान हो जाता था।
इसी कारण उसका पढाई में भी मन नहीं लगता थीन ही किसी काम में मन लगता था। वह समझता था की अपनी इसी डर की समस्या के कारण वह अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो पायेगा। इसी कारण उसका गुस्सा भी बढ़ गया था। एक दिन उसके शहर में एक बहुत बूढ़े और प्रसिद्ध संत आये। वे संत सभी की समस्याओं का समाधान करते थे। जिससे बहुत से लोगो को लाभ हुआ था। कमल ने सोचा की शायद वे संत मेरी भी समस्या का समाधान कर दे। दूसरेही दिन कमल संत से मिलने चला गया।
कमल ने अपनी पूरी समस्या संत को बता दी। संत ने मुस्कराते हुए कहा -की मेरे पास तुम्हारी समस्या का हल मेरे पास है लेकिन यदि तुम्हे मेरे ऊपर विश्वास हो तो ही मै तुम्हे वो समाधान बता सकता हूँ। कमल ने कहा -की आप पर विश्वास करके ही मै यहाँ आया हूँ कृपया !समाधान बताये संत ने बहुत छोटा सा एक पत्थर देते हुए संत ने कहा- यह एक जादुई पत्थर है । इसकी खासियत यह है की ये जिसके पास होता है। उसे कभी भी डर नहीं लगता है और हर समस्या में सहायता भी करता है । कमल बहुत खुश हुआ और अपने हजार चला आया ।
अगले दिन जब यह collage के लिए जाने लगा तो उसने सफेद पत्थर को अपने पास रख लिया। घर से बाहर निकलते ही उसका सामना रोज की तरह भीड़ से हुआ।पहले तो उसे बहुत डर लगा बाद में सफेद पत्थर का ध्यान आते ही डर भाग गया उस दिन कमल को भीड़ से बिलकुल भी डर नहीं लगा ।अब वह बहुत खुश था अब उसे लगने लगा था की पत्थर का जादू काम कर रहा है bhis से डर लगने के कारन वह आराम से बाहर भी जा सकता है। उसे गुस्सा भी नहीं आता था ।
अब वह सफल होने के बारे में सोचने लगा था और अब उसे विश्वास हो गया था की वह जीवन में कोई भी सफलता को प्राप्त कर सकता है। कमल का जीवन बदल चूका था । कुछ ही समय बाद वह सफलता की सीढ़ियों की तरफ बढ़ता ही चला गया फिर वह एक सफल इंसान के रूप में गिने जाने लगा। अब कमल को उस संत की याद आयी और दिन वह उससे मिलने पहुंच गया। कमल ने संत को अपनी सफलता के बारे में बताया और वह उस सफेद पत्थर के जादू की तारीफ करने लगा।
तभी वे संत हसे और बोले की जो पत्थर मैंने तुम्हे दिया था । वः तो मुझे रास्ते में पड़ा मिला था मुझे वह पत्थर अच्छा लगा तो मैंने उठा कर उसे अपने पास रख लिया था। कुछ समय रुकने के बाद संत बोले की सुच यह है की वह कोई जादुई पत्थर है ही नहीं बल्कि यह तो एक साधारण पत्थर है। यह सुनकर कमल को बहुत आश्चर्य हुआ ।जब यह एक साधारण पत्थर है तो इसने मेरा डर कैसे दूर कर दिया और आज मैं जिस सफलता के शिखर पर हूँ। वंहा मैं कैसे पंहुचा।
तब वह संत मुस्कराते हुए बोले की सच है की इस पत्थर ने तुम्हे कोई लाभ नहीं पहुंचाया बल्कि तुम्हारे विश्वास की शक्ति ने तुम्हारे डर को भगाया है। विश्वास की शक्ति ने ही तुम्हे सफल बनाया है। तुम अपने डर पर विजय प्राप्त इसलिए नहीं कर पा रहे थे क्योकि तुम्हे खुद पर विश्वास नहीं था लेकिन जब मैंने तुम्हे ये सफेद पत्थर दिया । तो इसकी वजह से तुम्हारे अंदर विश्वास पैदा हो गया। तुम्हारे विश्वास के कारन ही दर्द भाग गया दर के जाते ही तुम्हारा आत्म विस्वास और भी बढ़ गया।
जैसे - जैसे तुम सफल होते गए तुम्हारा आत्मविश्वास और भी बढ़ता गया इसी विश्वास के ही कारण तुम एक सफल व्यक्ति बन पाए ।इतना सुनते ही कमल उसी महान संत के चरणों में गिर गया और उन्हें धन्यवाद देने लगा जिस व्यक्ति को ईश्वर में विश्वास होता है। उसके सामने बड़ी से बड़ी समस्या भी अधिक देर नहीं टिक पाती ऐसे व्यक्ति के सामने प्रत्येक समस्या उसके कदमो में आकर दम तोड़ देती है ।कमल के आगे एक समस्या थी वह जितना ही दूर भाग रहा था उतना ही ज्यादा र उसके पास आ रहा था।
जब अमल ने अपने विश्वास की शक्ति से दर का सामना किया और डर भाग खड़ा हुआ ।आपको खुद पर विश्वास करना होगा ।आपको अपने कार्यो पर विश्वास करना होगा। आपको अपनी सफलता के लिए किये गए कार्यो पर विश्वास करना होगा और जब आपको अपने खुद पर विश्वास आ जायेगा तो आप सफलता की ओर कदम बढ़ाते चले जायेंगे और एक दिन सफलता के शिखर पर पहुंच कर दूसरे लोगो के लिए प्रेरणा के पात्र बन जायेंगे । जो लोग स्वेम पर विश्वास रखते है उन्हें किसी पत्थर की आवश्यकता ही है।
इसीलिए स्वम् पर विश्वास रखना और स्वम् के कार्यो पर विश्वास रखना । तब सफलता अपने आप ही आपका पता पूछते हुए आपके पास आ जाएगी। यदि आपके मन में विश्वास है, तो कितनी भी बाधाएं क्यों न आ जाएँ। चारों तरफ कितने भी नकारात्मक लोग क्यों न हों अंत में सफल वही होता है जिसको अंत तक अपनी जीत पर विश्वास होता है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.