Kisan Tractor Rally On Republic Day 2021
Kisan Tractor Rally on Republic Day 2021 - किसानो ने 26 जनवरी के अवसर पर ट्रैक्टर परेड निकलने का ऐलान कर दिया है |किसान कृषि कानूनों को वावस लिए जाने से काम किसी शर्त के लिए एयर नहीं हैं |
योगेंदर यादव - "26 january के अवसर पर किसान गणतंत्र आयोजित करेंगे | हमने घोसना की थी की देश भर से किसान टैक्टर लेकर दिल्ली आएंगे |हमने घोषणा की थी की अब हम बैरिकेट पर नहीं रुकेंगे |हम दिल्ली के अंदर आएंगे | 5 round के बात के बाद ये साड़ी बाटे कुबूल हो गयी है | 26 तारीख गणतंत्र दिवस को गण की प्रतिष्ठा बनाने के लिए क्योकि तंत्र था जो की गण के ऊपर बैठ गया था गण की प्रतिष्ठा बनाने के लिए किसान गणतंत्र दिवस परेड करेगा इस देश में पहली बार |सारे के सारे बैरिकेट खुलेंगे और है अंदर जायेंगे |मार्च करेंगे और रूट के बारे में मोठे तौर पर सहमति बन गयी है |"
26 जनवरी की परेड के लिए हरियाणा ,पंजाब और चंडीगढ़ से टैक्टर t3 बॉर्डर पर पहुंच रहे है | 26 january को ये टैक्टर outer ring road पर पहुंचेंगे |परेड के लिए ट्रक्टरों को तैर किया जा रहा है |इनको झंडो और पोस्टरों से सजाने का काम जारी है इतना नहीं ट्रेक्टर पर देशभक्ति के गीत बजाने की व्यवस्था भी की जा रही है इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा था की जनवरी को किसानो के प्रस्ताव ट्रेक्टर रैली कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है और ये फैसला करने का पहला अधिकार पुलिस को है की राष्ट्रीय राजधानी में किसे प्रवेश की अनुमति दी जनि चाहिए और किसे नहीं |
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.