निरंतर काम करने से मिलती है सफलता | Story Success With Constant Effort
निरंतर काम करने से मिलती है सफलता | -जीवन में पहली बार में ही सफल कोई नहीं आता है। अगर आप कोई न्य बिजनेस start कर रहे है। या फिर कोई नई जॉब करने जा रहे है या अपनी लाइफ में कोई नई मिशन की तैयारी कर रहे है और उसमे विफल होने से डर रहे है तो याद रखिये की कोई भी काम पहली बार में सफल नहीं होता है। जब आपने बचपन में साईकिल चलानी सीखी थी तो क्या आप पहली बार में ही चलाने लगे थे नहीं ना। आप कई बार गिरे होंगे कई हफ्ते तो आपको belence बनाने में ही लग गए होंगे।
फिर हफ्तों बाद जब आपको साईकिल चलानी आ गयी होगी तो भी भीड़ भाड़ वाले इलाके में आपको डर भी लग रहा होगा। कितने दिन आपको लगे होंगे आपको expart होने में। कई बार तो महीने। कुछ लोग होते है जो की नई दुकान खोलते है या कोई नया काम शुरू करते है या कोई नई website बनाते है तो उम्मीद करते है की बस अब वे कामयाब होने ही वाले है। लेकिन कुछ दिन बाद जब विफलता हाथ लगने लगती है तो सोचते है की गलत लाइन में हाथ डाल दिया।या फिर सोचते है की मुझसे तो होगा ही नहीं।
फाल्यु में मैंने पैसा और समय को ही बर्बाद किया है। लेकिन कोई भी कामो पहली बार में successful नहीं होता है। thomas और adisan ने अपना आधा जीवन निकाल दिया था experiment करने में। 1 हजार बार विफल प्रयास किये। ताब कही जाकर बल्ब का आविष्कार हुआ। और इस दुनिया को अँधेरे में रोशनी मिली। तो सफलता हमेशा समय मांगती है। याद कीजिये की जब कोई भी जब छोटा बच्चा चलना सीखते है तो वह कई - कई बार गिरता है और संभलता है कई महीने में सीख पाता है और सालो में भी ढंग से चलने में लगते है।
आज आप सोचते हो की पहली बार में ही सफल हो जाये। लेकिन ऐसा नहीं है की पहली बार में सफल नहीं होते बिलकुल होते है लेकिन ऐसा करने वालो की संख्या सिर्फ 1 प्रतिशत होते है। एक बार mark zuckerberg से जब पूछा गया की आपने तो बहुत काम उम्र में ही facebook को बना दिया। आप तो पहली बार में ही सफल हो गए। इस पर zuckerberg ने जबाब दिया की ये आपको लगता है की facebook मेरी पहली website है लेकिन ऐसा नहीं है। मैं facebook से पहले 16 ऐसी website बना चुका हूँ जो की विफल रही थी।
इसलिए आपका लगातार काम करना भी आपको सफल बनाता है। अगली बार जब कभी मन हताश हो और ऐसा विचार आये की बस अब मेरे बस की बात नहीं है तो यही बार याद रखना की सफलता पाने में समय लगा है और कोई भी सफलता पहली बार में नहीं मिलती। बस आप बिना निराश हुए अपने काम करते रहे |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.