विजेता कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी विजेता नहीं बनते | Winner Never Quit
विजेता कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी विजेता नहीं बनते - नए पर्वतारोहियों का एक ग्रुप पहाड़ो पर चढ़ाई कर रहा था।सभी चोटियों को लेकर बहुत ज्यादा रोमांचिक थे। लेकिन अचानक ही वहा एक बर्फ़ील तूफान आ गया। अगले ही दिन से सबकी हिम्मत जबाब दे गयी। फिर उन्होंने वापस नीचे उतरने का फैसला किया। लेकिन उनमे से एक पर्वता रोही ने यह फैसला मानने से इंकार कर दिया। उसने कहा की अब चोटी दूर नहीं है और मैं वापस नहीं मुड़ना चाहता।
यह बोलकर वह चढ़ता ही चला गया। कुछ समय बाद जब वह जीतकर लौटा। फिर उसके दोस्तों ने पूछा - क्या तुम्हे डर नहीं लगा था ?तब उसने कहा की मुझे डर तो लगा था लेकिन मुझे एक बात याद आ गयी थी। दोस्तों ने पूछा - कौन सी बात ? उसने जबाब देते हुए कहा की अक्सर लोग तब प्रयास करना छोड़ देते है जब वे मंजिल के सबसे करीब होते है। और मैं यह जोखिम नहीं लेना चाहता था इसलिए मैं यह जोखिम उठाता चला गया। फिर आखिर में जीत ही गया।
अब उसके दोस्तों को अंतिम समय में लौट आने का बहुत ही पछतावा हुआ। अतः हमारे साथ भी ऐसा ही होता है जब हम मंजिल के करीब पहुंच कर प्रयास करना छोड़ देते है या फिर अपना लक्ष्य ही बदल देते है लेकिन हम थोड़ा सा और प्रयास करे तो हम जीत भी सकते है पर हम उस समय जीत को देखने के बजाय हम यह देखते है की हमसे आगे वाले ज्यादातर लोग असफल हो रहे है। फिर हमे लगने लगता है की हम भी इन्ही की तरह असफल हो जायेंगे।
असफल होने के डर के कारण हम भी आगे कोशिश नहीं करते है। बस यह सोच कर कोशिश करना छोड़ देते है की हमारा भी कुछ नहीं होने वाला। अतः हम यह कहना चाहते है की आप आगे बढिये जीवन में बस प्रयास करते रहिये जीत के करीब पहुंच कर पीछे नहीं मुड़िये। जीवन में सफलता एक दिन जरूर मिलेगी।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.