10 Best Temples In Bhubaneshwar 2020 | Bhubaneshwar Temple City |
10 best Temples in Bhubaneshwar 2020 - जहाँ यात्रा बड़ी ही सुहावनी लगती है भुवनेश्वर एक ऐसा शहर है जो की कभी कलिंग के नाम से जाना जाता था आज ये उड़ीसा की राजधनी है। ये शहर अपनी मूर्तियों स्तम्भों स्थापत्य कला के लिए प्रशिद्ध है। वर्तमान में यहाँ पर 600 मंदिर है। हिन्दू और बोध धर्म के तीर्थ स्थलों से भरा ये शहर अपनी प्राकृतिक शोभा के लिए पर्यटकों में ये शहर काफी लोकप्रिय है। लिंगराज मंदिर देश और दुनिया के श्रधालुओं के लिए ये आस्था का केंद्र है। ये मंदिर अपने ऊँचे शिखर के लिए जाना जाता है।
भुवनेश्वर के कुछ प्रसिद्ध मंदिर जैसे की कपिलेश्वर ,केदारेश्वर ,मुक्तेश्वर ,ब्रह्मेश्वर ,रामेश्वर मंदिर इत्यादि के बारे में। श्री कपिलेश्वर मंदिर में कपिलेश्वर महाराज विराजमान है। इनके दर्शन के लिए यात्रिओ की भरी भीड़ लगती है। अनेक रोगो से ग्रसित लोग स्वस्थ्य लाभ की कामना के लिए श्री कपिलेश्वर महाराज के दर्शन करते है। ऐसी प्रसिद्धि है की कपिलेश्वर महाराज के पूजा और अर्चना से लोग रोग मुक्त हो जाते है।
यहां के अनंत मंदिर में श्री कृष्ण और बलदाऊ जी किओ प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा है। भगवान् भुवनेश्वर के दर्शन के पूर्व इस मंदिर में दर्शन करने की परम्परा है। बिंदु सरोवर के तट पर स्थित इस मंदिर का निर्माण सन 1025 इ वी में बंगाल के भट महादेव के द्वारा किया गया। उनके वंशज आज भी परगना के अंतर्गत विशाल नामक गांव में रहते है। केदारेश्वर मंदिर भी अति प्रचलित है जो की भुवनेस्वर मंदिर से भी पहले से बना हुआ है।
मुक्तेश्वर मंदिर भी कलात्मक दृष्टि से अच्छा है। पशु रामेश्वर मंदिर 9वी शताब्दी से बना हुआ है ये स्थापत्य कलाकेंद्र उत्तम मान्यो में है। यहाँ पर पालथी जी का भी एक स्वतंत्र मंदिर है। यहाँ से कुछ दूरी पर उदय गिरी और खंड गिरी की पहाड़ियाँ है। जिन्हे काट -काट कर गुफा ,मंदिर और महल बनाया गया है। इस पहाड़ी में लगभग सात गुफाये बनाई गयी है। यहाँ से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर कोणार्क का प्रसिद्ध मंदिर है। समुद्र के किनारे - किनारे पक्की सड़क से कोणार्क पंहुचा जा सकता है।
जहाँ यात्रा बड़ी ही सुहावनी लगती है भुवनेश्वर एक ऐसा शहर है जो की कभी कलिंग के नाम से जाना जाता था आज ये उड़ीसा की राजधनी है। ये शहर अपनी मूर्तियों स्तम्भों स्थापत्य कला के लिए प्रशिद्ध है। वर्तमान में यहाँ पर 600 मंदिर है। हिन्दू और बोध धर्म के तीर्थ स्थलों से भरा ये शहर अपनी प्राकृतिक शोभा के लिए पर्यटकों में ये शहर काफी लोकप्रिय है। लिंगराज मंदिर देश और दुनिया के श्रधालुओं के लिए ये आस्था का केंद्र है। ये मंदिर अपने ुचे शिखर के लिए जाना जाता है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.