होली का त्योहार क्यों मनाते हैं | होलिका की कहानी | Why We Celebrate Holi In Hindi
होली हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार है लोग इस त्यौहार को रंगों का त्यौहार या रंग पंचमी के नाम से भी जानते है. होली फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनायी जाती है. होली से एक दिन पहले छोटी होली मनाई जाती है. इस दिन हिन्दू भाई होलिका दहन का पूजन करते है. और इसी दिन गाँव के किसान अपनी फसल के नये दाने अग्नि को चढ़ाते हैं. होलिका की अग्नि में नये अन्न चढ़ाने के बाद ही किसान भाई अपने नये अन्न का भंडारण खाना शुरू करते हैं
होली संदेश | Happy Holi Wishes, Quotes, Messages To Make Your Life Colorful | Holi Whatsapp Messages
प्रह्लाद को हम सभी जानते हैं जो की भगवन विष्णु का परम भक्त थे अपने प्रह्लाद और होलिका से जुड़ी कथा भी सुनी होगी जिसमें हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को भक्त विष्णु प्रह्लाद का अंत करने के लिए अग्नि में प्रवेश करने का प्रलोभन दिया था परन्तु होलिका को वरदान था की वह कभी आग में नहीं जलेगी परन्तु होलिका का वरदान निष्फल सिद्ध हुआ और वह स्वयं उस आग में जल कर भसम हो गई और भकत प्रह्लाद जीवित रहे, इसी प्रकार अहंकार की, बुराई की हार हुई और प्रह्लाद की इसी जीत की खुशी में होली का त्यौहार मनाया जाता है !
सभी हिन्दू भाई इस त्यौहार को बहुत प्रेम से रंगो से मानते हैं सभी अपने परिवार के लोगो को रंग लगाते हैं और बड़ो का आशीर्वाद लेते हैं हर घर में अच्छे अच्छे पकवान भी बनते हैं इसमें सबसे मशहूर है गुजहिया !
मैं आशा करती हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी कमेंट करके अपना सुझाव जरूर दें !
सभी को होली की हार्दिक सुभकामनाएं
होली के बारे में जानकारी | होली कैसे मनाई जाती है | होली का त्योहार किस प्रकार मनाया जाता है | होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है | होली की कथा इन हिंदी | होली क्यों जलाई जाती है
रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामना है हमारी
-----------------------------------------------------
होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये
1 Answer
Hi priya singh,
वैज्ञानिकों का कहना है कि हमें अपने पूर्वजों का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्होंने वैज्ञानिक दृष्टि से बेहद उचित समय पर होली का त्योहार मनाने की शुरूआत की। लेकिन होली के त्योहार की मस्ती इतनी अधिक होती है कि लोग इसके वैज्ञानिक कारणों से अंजान रहते हैं।