Attitude Of Gratitude Can Transform Your Life
जीवन में हमारे पास जो कुछ भी है उसका सुक्रिया करते रहना चाहिए। न की जो हमारे पास नहीं है उसी को सोच कर रोना चाहिए। एक बार की बात है की - एक व्यक्ति रोज धुप में कुए से पानी निकलता था और दो बड़े घडो में भरकर उसे डंडे के सहारे कंधे पर लटकाकर अपने मालिक के पास ले जाया करता था। लेकिन उन घडो में से एक घड़े में बहुत बड़ी समस्या थी। एक घड़ा तो बहुत ही सुन्दर था और मजबूत था लेकिन दूसरे घड़े में एक छोटा सा छेद था।
जिससे पानी निकलता ही रहता था। वह व्यक्ति उस फूटे हुए घड़े को बायीं और लटकाकर चला करता था। जब भी वह व्यक्ति कुए से पानी निकलकर अपने मालिक के घर तक पहुँचता तो उस फूटे हुए घड़े की वजह से उसके मालिक को पानी काम ही मिलता था इसतरह यही सिलसिला लगभग तीन वर्षो तक चलता रहा।और सुन्दर और मजबूत घड़े को अपनी खूबियों पर बहुत ही घमंड होने लगा था और बेचारा फूटा हुआ घड़ा अपने आप पर मन ही मन शर्मिंदा होता था।
एक दिन फूटा हुआ घड़ा अपने आप पर काबू नबी रख पाया और शर्मिंदा होकर रोने लगा। उसने अपने पानी भरने वाले मालिक से कहा - की मालिक आप मुझे माफ़ कर दीजिये क्योकि मैंने कभी भी अपने काम को ठीक से नहीं किया है ऊपर से मेरी वजह से आपको पानी काम की मिलता है। इसके लिए मई बहुत ही शर्मिंदा हूँ। कृपया आप मुझे क्षमा करे। मालिक ने घड़े से कहा -की शायद तुमने एक चीज पर गौर नहीं किया और उसपर कभी ध्यान भी नहीं दिया।
रास्ते में जितने भी फूलो की क्यारिया और गमले लगे है तुम्हारे तरफ ही उगे है उस मजबूत घड़े की तरफ नहीं। मैंने तुम्हारे तरफ के रस्ते पर इन खूबसूरत फूलो के कुछ बीज एक बार डाल दिए थे। और तुम तीन वर्षो से इनपर पानी सींचते आ रहे हो। और इन्ही सुन्दर फूलो के गुलदस्तों से मैं अपने मालिक का घर और अपने ईश्वर का मंदिर हमेशा ही सजता हूँ। जिससे दोनों ही हमसे बहुत ज्यादा खुश रहते है। यदि तुम फूटे हुए नहीं रहते तो न ही आज मालिक का घर और ईश्वर का मंदिर कैसे सज पाता।
दोस्तों हम सभी के अंदर बहुत सारी कमिया होती है। और हम सब उसी फूटे हुए घड़े के सामान है इसीलिए हमे अपने अंदर की कमजोरियों से न डरकर सिर्फ अपना कर्म करते जाये तो वे एक दिन हमारी शक्ति को जरूर बदल देंगे। हमें हमारे पास जो भी है उसका सुक्रिया करते रहना चाहिए। न की हमारे पास क्या नहीं है उसी को सोच कर रोते रहना चाहिए। अपने कमजोरियों से दर कर रोने के बजाये अपनी कमजोरियों को दूर करने का प्रयास कीजिये। और अपना काम करते रहना चाहिए। तभी आप जीवन में अवस्य ही आगे बढ़ पाएंगे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.
,