Coronavirus से घबराएं नहीं, तीन बार भाप लें और पिएं गुनगुना पानी और ऐसे लें दवा डॉक्टर के परामर्श के अनुसार
Coronavirus से घबराएं नहीं, तीन बार भाप लें और पिएं गुनगुना पानी और ऐसे लें दवा की डोज - कोरोना वायरस की दूसरी लहर अधिक खतनाक है प्रदेश में लक्षण विहीन और काम लक्षण वाले मरीज अधिक है। इस समय 71 कोरोना मरीज तो ऐसे है जो की घर पर ही रहकर ही अपना इलाज स्वयं ही कर रहे है स्टेट सर्विलांस आफिसर डा. विकासेंदु अग्रवाल की ओर से ऐसे मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सीय परामर्श जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार अब आइवरमेक्टिन टैबलेट पांच दिन तक खिलानी है।
पहले आइवरमेक्टिन तीन दिन खिलाई जा रही थी, लेकिन संक्रमण को देखते हुए इसे पांच दिन तक देने की सलाह दी गई है। होम आइसोलेशन दवा के साथ मरीज दिन में चार लीटर गुनगुना पानी पीये। तीन से चार बार भाप जरूर ले। गर्भवती महिलाये ,स्तनपान करवाने वाली महिलाये और दो वर्ष से काम उम्र वाले बच्चो को दवाई नहीं दी जानी है। बाकि सभी बच्चो को दवाई दी जा सकती है लेकिन डॉक्टर के परामर्श के अनुसार।
कोरोना मरीज ये दवाई इस प्रकार ले -
* अगर कोरोना मरीज का वजन 50 किलोग्राम से कम है और बुखार 100 ड़िग्री forenhaeet से कम है तो parasitamol की 500 mg की एक tablet दिन भर में तीन बार ले।
* अगर कोरोना मरीज का वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा है और बुखार 100 डिग्री forenhaeet से ज्यादा है तो 650 mg की एक tablet दिन भर में तीन बार ले।
* आइवरमेक्टिन की 12 एमजी की एक गोली वयस्क व्यक्ति के लिए पूरे दिन में एक बार सिर्फ रात में खाना खाने के दो घंटे के बाद खानी है। पांच दिन तक प्रति दिन ये दवा समय पर खानी है। गर्भवती महिलाये ,स्तनपान करवाने वाली महिलाये और दो वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो को ये दवाई नहीं लेनी है। बाकि सभी बच्चो को दवाई दी जा सकती है लेकिन डॉक्टर के परामर्श के अनुसार।
* डाक्सीसाईक्लिन का 100 एमजी का कैप्सूल वयस्क व्यक्ति के लिए पूरे दिन में दो बार पांच दिन तक प्रति दिन ये दवा समय पर खानी है।गर्भवती महिलाये ,स्तनपान करवाने वाली महिलाये और दो वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो को ये दवाई नहीं लेनी है। बाकि सभी बच्चो को दवाई दी जा सकती है लेकिन डॉक्टर के परामर्श के अनुसार।
* एजिथ्रोमाइसिन की 500 एमजी की टैबलेट वयस्क व्यक्ति के लिए पूरे दिन में एक बार पांच दिन तक प्रति दिन ये दवा समय पर खानी है।गर्भवती महिलाये ,स्तनपान करवाने वाली महिलाये और दो वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो को ये दवाई नहीं लेनी है। बाकि सभी बच्चो को दवाई दी जा सकती है लेकिन डॉक्टर के परामर्श के अनुसार।
* यदि डाक्सीसाईक्लिन पांच दिन तक भी खाने के बाद भी बुखार रहता है तो कोरोना पॉजिटिव आने के छटे दिन से एजिथ्रोमाइसिन टैबलेट पांच दिन तक देना है ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श जरूर ले।
* विटामिन सी की 500 mg की एक टैबलेट दिन में तीन बार 10 दिन तक रोगी को प्रतिदिन अवश्य लेनी है।
* जिंक की 50 mg की एक गोली दिन में दो बार दस दिन तक प्रतिदिन अवश्य समय पर लेनी है।
* विटामिन बी कांप्लेक्स का एक कैप्सूल दिन में एक बार 10 दिन तक रोगी को प्रतिदिन अवश्य लेनी है।
* विटामिन डी थ्री -60,000 यूनिट हर सप्ताह एक बार दूध या पानी के साथ ले।
*आक्सीजन सैचुरेशन 94 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए - कोरोना के मरीज पल्स आक्सीमीटरदिन में तीन से चार बार स्वशन दर या आक्सीजन सैचुरेशन अवश्य ही मैप ले।पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन सैचुरेशन मापे और यह दर 94 प्रतिशत से अधिक ही होना चाहिए।
योग व प्राणायाम करे 40 से 50 मिनट तक - कोरोना संक्रमित मरीज को योग या प्रणायाम को से मिनट तक अवश्य करे यदि आप अपने आप को सहज महसूस कर रहे हो तो ही।
बचाव के लिए घर पर क्या करे -
*नियमित रूप से गुनगुना पानी पिए।
*हर एक घंटे में अपने हांथो को साबुन से अच्छी तरह से हाँथ दोए।
*निब्बु ,अदरक , तुलसी ,हल्दी का भी प्रयोग करे।
*भोजन तजा और गर्म ही खाने की कोशिश करे।
*ब्लूडप्रेशर और शुगर पर नियंत्रण करने की कोशिश करे।
*छोटे बच्चो 10 वर्ष से कम उम्र वाले और बुजुर्गो (60 वर्ष से अधिक उम्र वाले )का खास धयान रखे।
*अख़बार पढ़ने के बाद भी साबुन से अच्छी तरह से हाँथ अवश्य धोये।
*अपने सर और पैरो को ढककर ही बहार निकले और मास्क मुँह और नक् पर अवश्य ही लगाए।
- Simple Ways To Protect You and Your Family
- How to Protect Yourself and Your Family from Coronavirus
- Protect your family from coronavirus
- Coronavirus Government Therapeutic Home Isolation Guideline
- ways to protect yourself and your family during a pandemic
- covid home isolation guidelines delhi
- covid home isolation guidelines in hindi
- covid patient home isolation guidelines
- covid 19 home isolation guidelines in hindi
- covid 19 home isolation guideline
- covid positive home isolation guidelines
What Is Coronavirus? | कई देशो में कोरोना ख़तम हो चुका है | Is Lockdown The Only Way To Fight COVID-19? | भारत में रुकने का नाम नहीं ले रहा कोरोना
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.
1 Answer
It is great knowledge one that Ways To Protect Yourself And Your Family During A Pandemic. Thanks for telling us.