कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन के दायरे को बढ़ाने का ऐलान
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन के दायरे को बढ़ाने का ऐलान किया है। अब उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक जारी किया गया है। इस बीच किसी भी गैर जरूरी वस्तु या इंसान को सड़क पर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति बिना जरूरी काम के सड़क पर निकलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में जरूरी सेवाओं से जुड़ी सभी सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश की हालत लगातार बिगड़ रही है। जिसकों ध्यान में रखते हुये यूपी सरकरा ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया। यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 30 हजार संक्रमित मामले सामने आये है।
संपूर्ण लॉकडाउन लगने के आसार
तत्काल हालातों के देखते हुये खबर अब ये भी है कि यूपी में जल्द ही अगले हफ्ते के दौरान संपूर्ण लॉकडाउन भी लग सकता है। क्योंकि यूपी के मुखिया प्रदेश की जनता के स्वास्थ के साथ किसी तरह की लापरवाही करने के मूड में नजर नही आ रहें है।