ये लोग भूलकर भी न लगवाएं कोवैक्सीन- भारत बायोटेक ने दी चेतावनी
ये लोग भूलकर भी न लगवाएं 'कोवैक्सीन'- भारत बायोटेक ने दी चेतावनी - कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि अगर किसी की इम्यूनिटी कमजोर है या पहले से कोई गंभीर बीमारी की दवाएं ले रहे हैं, तो ऐसे लोग फिलहाल कोवैक्सीन न लगवाएं। कोरोना का टीका आने के बाद जनहित में जारी चेतावनी -
भारत बायोटेक ने ने लोगो को चेताया और लिस्ट जारी कर कहा की - ये लोग भूलकर भी न लगवाएं 'कोवैक्सीन'। कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन ,कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेकनिक को लेकर लोगो को आगाह किया है। बायोटेक्निक ने कहा की अगर किसी की इम्युनिटी कमजोर है या पहले से किसी गंभीर बीमारी की दवा ले रहे है तो ऐसे लोग फिलहाल कोवैक्सीन न लगवाए।
भारत बायोटेकनिक वैक्सीन जारी कर बताया की किन लोगो को कोवैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए। भारत बायोटेकनिक वैक्सीन कोवैक्सीन को druck controlar of india की तरफ से emarjensi इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है। हलाकि कुछ लोग इसकी सुरक्षा , प्रभावशीलता और देता पर पारदर्शिता को लेकर सवाल उठाती रही।
भारत बायोटेक के मुताबिक ये लोग कोवैक्सीन न लगवाए -
(1) जिन्हे एलर्जी की शिकायत हो।
(2) बुखार होने पर न लगवाए।
(3) जो लोग ब्लीडिंग डिसअ र्डर से ग्रस्त है या खून पतला करने की दवाई ले रहे है।
(4) गर्भवती महिलाये या जो महिलाये स्तनपान करती है।
(5) इसके आलावा भी स्वास्थ्य सम्बन्धी गंभीर मामलो में नहीं लगवानी चाहिए ,जिसके बारे में पूरी जानकारी वैक्सीनेशन ऑफिसर को देनी चाहिए।
भारत बायोटेक का कहना है की जब आप वैक्सीन लगवा रहे हो तो ऐसी बातो की जानकारी आपको वैक्सीनेशन ऑफिसर को देनी चाहिए। अगर किसी बीमारी की वजह से regular दवाइया चल रही है उसकी जानकारी भी आपको देनी चाहिए। यानी वैक्सीन लगवाने से पहले पूरी जानकारी आपको देनी होगी।
साइड इफेक्ट की सम्भावना बहुत कम होने की दवा - भारत बायोटेक ने अपनी वैक्स सीट में ये सुझाव दिया की अगर कोवैक्सीन की खुराक लेने के बाद किसी व्यक्ति में कोविड19 के संक्रमण होने के लक्षण दीखते है तो RTPCR test करवाना होगा। भारत बायोटेक ने वैक्सीन की संभावित प्रतिकूल घटनाओ और वैक्सीन के लिए योग्य लोगो का विवरण देते हुए ये वैक्स सीट जारी की है। कहा गया है की बहुत कम संभावना है की कोवैक्सीन से साँस लेने में कठिनाई ,चेहरे गले की सूजन ,तेजी से दिल धड़कना ,पूरे शरीर में चकते और कमजोरी समेत गंभीर प्रतिक्रिया पैदा हो सकती है।
अगर कोई साइड इफेक्ट देखे , तो तुरंत जानकारी दे। वैक्स सीट में कहा गया है की यदि कोवैक्सीन लेने के कुछ घंटे के बाद आपको कोई साइड इफेक्ट देखे तो या कोविड के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत वैक्सीन लगाने वाले को खबर दे। अगर वैक्सीन लेने के पहले या बाद में आपने किसी वजह से कोई दवा ली हो तो उसकी भी सही और साफ़ जानकारी दे। वैक्स सीट के मुताबिक कोवैक्सीन के लगाए जाने पर किसी लाभारती को कोई संशय या कोई गंभीर प्रभाव पड़ता है तो उसे सरकारी अस्पताल में देखरेख की सुविधा मुहैया करवाई जायेगई और इतना ही नहीं प्रतिकूल घटना के लिए मुआवजा कराया जायेगा।
बतादे की अभी कोवैक्सीन तीसरे फेस के ट्रायल में है। इसकी प्रभाव करीता पूरी तरह से साबित नहीं हो पायी है तीसरे फेस के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़ों को study किया जा रहा है। भारत बायोटेक ने कहा की - वैक्सीन की खुराक लगने का मतलब ये नहीं है की कोविड19 से बचाव के लिए निर्धारित अन्य मनको का पालन करना बंद कर दिया जाये। यही वजह है की कंपनियों ने उन सावधानियों को बरतने की जरुरत समझी है जिसे नजरअंदाज करने पर इस वैक्सीन के साइज़ इफेक्ट हो सकते है।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.