क्या Steam Therapy से कोरोनावायरस खत्म हो जाता है ? भाप लेना सही है या नहीं
क्या Steam Therapy से कोरोनावायरस खत्म हो जाता है ? भाप लेना सही है या नहीं - भाप लेने से कोरोना वायरस खत्म हो जाता है। या भाप लेने वाले को कोरोना वायरस होता ही नहीं है। इन बातो में कितनी सच्चाई है कहा जाता है की भाप लेने से कोरोना वायरस मर जाता यही।
संक्रमण से बचने के लिए भाप लेना सही है या गलत है - di janrul of the american medical asosietion study कहती है की Steam Therapy या भाप लेने से गले में जमा म्यूकस पतला हो जाता है। म्यूकस से ही कफ बनता है ,बलगम बनता है इसलिए भाप लेने की सलाह डॉक्टर आपको देता है। कई डॉक्टरों का मानना है की कोरोना वायरस के संक्रमण में भाप लेने से कुछ हद तक फायदा हो सकता है क्युकी इससे साँस लेने की नाली जो होती है वह खुल जाती है।
और जब ऐसा होता है तो हम शायद ज्यादा बेहतर तरिके से साँस ले पाते है। और हमारे शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है। लेकिन इसमें जो समझने वाली बात है वो ये है की भाप लेने से कभी भी कोरोना वायरस ख़त्म नहीं होता। जो व्यक्ति भाप ले रहा है उसे संक्रमण हो सकता है और जो व्यक्ति संक्रमित है वो व्यक्ति भी भाप लेने से ठीक नहीं हो सकता। ये बात आपको याद रखनी है की भाप लेने से साँस लेने की नाली खुल जाती है लेकिन इससे वायरस नहीं मरता। जब ये स्वास नली खुलती है तो आपको बेहतर महसूस होता है।
एक महत्वपूर्ण बात ये भी है की भाप लेने का असर ज्यादा देर तक नहीं होता। अगर आप गर्म पानी में दवाई या हर्ब्स डालकर भाप लेते है और इसके ठीक बाद ऐरकण्डीशनर की हवा में बैठ जाते है या ठंडा पानी पी लेते है तो उसका आपके ऊपर कुछ अच्छा असर नहीं होता बल्कि इससे आपके ऊपर गलत असर हो सकता है। मतलब आप भाप ले सकते है लेकिन इससे आप संक्रमित नहीं होंगे। ये सोचना गलत हैं। क्योकि भाप लेने के बाद भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है।
अब आप सोच रहे होंगे की डॉक्टर आपको भाप लेने की सलाह क्यों देते है ? डॉक्टर आपको इसलिए कहते है क्योकि कोरोना वायरस आपके lungs यानि फेफड़ो पर आक्रमण करते है और इससे मरीज को साँस लेने में तकलीफ हो सकती है। भाप लेने से होता ये है की मरीज को कुछ देर के लिए राहत मिलती है और वो सही तरीके से साँस ले पाते है लेकिन वायरस तब भी शरीर में बना रहता है। लेकिन साँस लेने में उसे आसानी होने लगती है। इसका मतलब ये नहीं है की आप दिन में 4 - 5 बार Steam Therapy लेने लगे।
ज्यादातर डॉक्टरों की रॉय यही है कि दिन में दो बार ही भाप लेनी चाहिए। american lungs asosiytion से जुड़े doctors कहते है कि ज्यादा भाप लेने से भी नुकसान हो सकता है क्योकि हमारे lungs नाजुक होते है ऐसे में बार - बार गर्म भाप लेने से आपके फेफड़ो और साँस लेने कि नली को नुकसान हो सकता है। इसके आलावा ज्यादा भाप लेने से गले के अंदर के tisu sels जल सकते है। इससे गले में सूजन भी हो सकती है ऐसी स्थिति में किसी भी व्यक्ति को खाना खाने में साँस लेने में तकलीफ हो सकती है और ये उसकी emunity को भी काम कर सकता है। यानि कि लेने के देने पड़ सकते है। भाप आपको लेनी चाहिए लेकिन ये भी आपको पता होना चाहिए कि भाप लेने से वायरस नहीं मरता। --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.