सोच जो बदल देगी आपकी जिंदगी ,बडी सोच ही बड़े बदलाव की जननी होती है
सोच जो बदल देगी आपकी जिंदगी ,बडी सोच ही बड़े बदलाव की जननी होती है - सोचना है तो कुछ बड़ा सोचो ,जैसा सोचोगे वैसे ही बन जाओगे । अक्सर इस तरह की बाते हम अपने बचपन से ही सुनते आ रहे है लेकिन किसी ने हमे इस बात का मतलब नहीं समझाया होगा। कहा जाता है की इन्सान की सोच में इतनी ऊर्जा होती है की एक निर्बल व्यक्ति को बलवान और ताकतवर व्यक्ति को अपांग बना सकती है। कया होता है जब हम कुछ अच्छा या बड़ा सोचते है और उसी के विपरीत हम छोटी सोच के सोचने का क्या असर होता है?
दुनिया में हर एक बदलाव किसी न किसी की सोच से ही संभव हो पाया है। फिर चाहे वह स्वम् का बदलाव हो या दुनिया का। आज जब दुनिया चाँद पर जा रही है मंगल पर जीवन ढूंढ रही है तो ये भी किसी की बड़ी सोच का ही नतीजा है। आठ सही ही कहा गया है की बड़ी सोच ही बदलाव की जननी होती है।इस बात को विज्ञानं ने भी सिद्ध कर दिया है। एक रिसर्च के द्वारा पता चला है की इन्सान जैसा सोचता है उसकी बूढी का विकास वैसा ही करने को प्रेरित करता है।
अगर कोई व्यक्ति अपने सपनो के बारे में कुछ अच्छा व् positiv सोचता है तो उस सकारात्मक विचार के आते ही दिमाग ऊर्जा पूर्ण होकर कठिन से कठिन हालत में भी अपनी सोच को हकीकत में बदलने की क्षमता रखता है। उसी के विपरीत छोटी सोच इंसान को उसकी क्षमता से निर्बल और लाचार बना देता है।नकारात्मक सोच आने पर व्यक्ति की सोचने की क्षमता भी कम हो जाती है। jeff bezos दुनिया के सबसे सफल व्यक्तियों की गिनती में आते है।
दुनिया की सबसे बड़ी company amazon के मालिक है। जो की अपनी जीवनी में लिखते है की जब उन्होंने amazon का start up किया तो उनके सामने बहुत सारी चुनौती आयी और वे फ़ैल भी हुए लेकिन उन्होंने सकारात्मक सोच को बदलने नहीं दिया और मेहनत करते रहे और उन्होंने अपने समय के साथ अपनी सोच को भी विस्तृत करते रहे और अपने कार्य को आगे बढ़ते रहे और अपनी सोच का सकारात्मक दिशा में इस्तेमाल कर उन्होंने सफलता पायी। आज उनकी कामयाबी का नतीजा हम सबके सामने है। और आज वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में गिने जाते है।
jeff bezos की सफलता का कारन है उनकी सकारात्मक सोच और भेद चल से हट कर काम में मेंहनत करना। आज जो भी अपनी सोच से थोड़ा सा आगे बढ़कर सोचता है और मेहनत करता है वो कामयाबी के शिखर पर पहुंच ही जाता है इसके aposite जोकि अपनी सोच से हटकर आगे उन्नति की और सोचने में घबरते है या नहीं सोच सकते ऊनकी परिस्थिति भी वैसी ही हो जाती है और आगे उन्नति के और बढ़ने में डरते है। जैसे की कोई भी अपनी सोच या उसका नजरिया सिमित ही होता है तो कई बार उसका जीवन भी सीमित ही हो जाता है।
और कई बार काबिल होने के बाद भी उसे वह मुकाम हासिल नहीं होता जिसका वह हकदार है उसका एक ही कारण है केवल उसकी छोटी और सीमित सोच। बड़ी और अच्छी सोच व्यक्ति में कई परिवर्तन लाती है। बड़ी सोच इंसान में cokfidence लाती है उसे हमेशा सकारात्मकता और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है उसके विपरीत छोटी सोच व्यक्ति में negetiviti बढाती है। और उसका नजरिया सीमित ही जाती है। आठ सोच का इंसान के जीवन में बहुत ही फर्क पड़ता है।
अब सवाल होता है की क्या बड़ी सोच रखने से ही बड़े बन जाते है इसके लिए हम कहते है की जब कोई बड़ी ईमारत या महल का निर्माण होता है तो उसके पीछे उसके मालिक की सोच और enjeeniyars और मजदूरी की मेहनत सब शामिल होती है बिना सोच के मेहनत एक ऐसी नीव होती है जिसका कोई किनारा नहीं होता। बिना मेहनत के सोच सिर्फ ख्याली पुलाव ही होती है। यदि आप भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हो succsfull बनना चाहते है तो अपनी सोच और विचार बड़े रखिये।
नकारात्मक विचारो से दूर रहिये। और positiv लोगो के साथ आगे बढ़ए। अपनी असीमित सोच और अपनी मेहनत की नीव बिछा कर अपने सपनो को साकार करिये ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.