आत्मनिर्भर क्या होता है और कैसे बनें ?

401
Views

आत्मनिर्भर क्या होता है और कैसे बनें ? - जब से हमारे प्रधान मंत्री ने आत्म निर्भर बनने की बात कही है तब से शोसल मिडिया पर कई लोग आत्म निर्भरता पर जोक्स और मीम बना रहे है। कही आत्मनिर्भरता को कई लोग अलग - अलग रूप में ले रहे है।लेकिन इसमें ऐसे भी कई लोग है जो की बिना किसी देरी के खुद को आत्मनिर्भर बनाने में लग गए है और अब आपको फैसला करना है ।

की आपको खुद को आत्म निर्भर बनाना है या सोशल मिडिया पर मीम्स और जोक्स देखकर मजे में समय गंवाना है। आत्म निर्भर बनना किया होता है ? आत्म निर्भर शब्द का मतलब है खुद के लिए खुद पर निर्भर होना। चाहे वह कोई भी काम क्यों हो ?

 

उदाहरण - यदि आपको नदी जो की बहुत गहरी हो या नदी में कुदा दिया जाये और आपको तैरना ही नहीं आता। फिर आपको, अपने जीवन को बचने के लिए तो हाँथ -पैर चलने पड़ेंगे या अपने आपको बचने के लिए जोर - जोर से चिल्लाना तो पड़ेगा ही। अगर वहां कोई तैरने वाला इंसान हो तो आपकी जान बच सकती है नहीं तो आप कोशिस तो खुद ही करेंगे ही। इसी को आत्म निर्भर होना ही कहा जाता है।जहा आप खुद के लिए ,बिना किसी के सहारे के समर्थ रखते है।

लेकिन असल जिंदगी में थोड़ी सी यदि प्रैक्टिकल बात करे तो बहुत सारे लोग खुद के रोजगार के लिए व्यवस्था और परिस्थिति को दोष देते है। और वही कई लोग ऐसे भी होते है जो की उसी परिस्थियों में ही अपने लिए अवसर ले लेते है। क्योकि आप आत्मनिर्भर हो जाते है तो आप और किसी पर निर्भर नहीं रहते है। उसका ठीक उल्टा लोग आप पर निर्भर हो जाते है।फिर इससे आपकी ही valyu और भी बढ़ जाती है। समाज में आपको rispect मिलता है। किसी का यहाँ नौकर बनने से अधिक अच्छा है की स्वम् ही मालिक बन जाये।

 

अब आपको स्वम् ही तय करना ही की नौकर बनना है या मालिक बनकर खुद पर आत्म निर्भर बनना है। अब आप खंगे की बड़ी बाटे करना तो बहुत ही आसान है लेकिन काम करना बहुत ही मुश्किल। लेकिन आप लोग यह सोचना ही बंद कर दीजिये की काम करना मुश्किल है। इसके लिए हम कह सकते है की जो काम आपको आता है ,वह तो आपको आसान लगता है लेकिन जो काम आपको नहीं आता वह आपको बहुत ही कठिन और मुश्किल लगता है। 

 

आत्म निर्भर कैसे बने ?- यह कोई कठिन काम नहीं है। इसके लिए आपको अपना skil duvlap करना होगा और अपने entrest के अनुसार करना होगा। जिसके पास skil है वो कभी भी भूखा नहीं मर सकता। और ही कभी बेरोजगार रहता है। और यदि आप अपने इंट्रेस्ट के काम में मास्टर हो जाये तो आपकी स्किल की valyu और rispect भी बहुत ही अपने आप ही बढ़ जाएगी ।और यही valyu और rispect जिसने पाया है उसे कभी भी पैसो की problams नहीं होती है।

जब किसी आदमी के पास ये तीनो चीजे होती है तो वो व्यक्ति अपने आप ही आत्मनिर्भर कहलाता है। अधिकतर लोग बेरोजगार क्यों है ? क्योकि उन्होंने अपने skill को duvlap ही नहीं किया है। बल्कि सारी जिंदगी डिग्री के पीछे भागते रहे है। और असल मायने में शिक्षा का मतलब डिग्री लेना ही नहीं है बल्कि कुछ सीखना होता है। यही कारण है की कई बड़े लोग डिग्री के पीछे नहीं भागे बल्कि सीखने के पीछे भागे है और खुद को आत्मनिर्भर बनाया है

 

अब आप दुनिया के सबसे अमीर इन्सान बिलगेट्स को ही देख लीजिये। उन्होंने स्किल सीखने के लिए अपना कॉलेज तक छोड़ दिया था। क्योकि उन्हें डिग्री से ज्यादा अपने स्किल पर भरोसा था। ऐसे और भी कई लोग है। जो की आत्मनिर्भरता के उदाहरण है। और अब समय आ गया है की समाज में आपको भी इनकी तरह ही एक उदाहरण बनना है। यदि आप एक student है और बेरोजगार है तो आप जितना जल्दी अपने skill को davlap करेंगे उतनी जल्दी ही आप succss हो जायेंगे।

 

एक व्यक्ति के लिए आत्मनिर्भर बनजाना उसके माता पिता के लिए ख़ुशी समाज के प्रति नजरिया सबको बढ़ा देती है बस ये सब एक आदमी के जीवन में हो तो फिर और क्या चाहिए ? इसीलिए आप सभी को आत्म निर्भर बनने की सोचना चाहिए। न की किसी के ऊपर निर्भर होने की सोचना चाहिए।                      

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Article Posted By: Manju Kumari

Work Profile: Hindi Content Writer

Share your feedback about my article.

0 Answer

Your Answer



I agree to terms and conditions, privacy policy and cookies policy of site.

Post Ads Here


Featured User
Apurba Singh

Apurba Singh

Member Since August 2021
Nidhi Gosain

Nidhi Gosain

Member Since November 2019
Scarlet Johansson

Scarlet Johansson

Member Since September 2021
Mustafa

Mustafa

Member Since September 2021
Atish Garg

Atish Garg

Member Since August 2020

Hot Questions


Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Sai Nath University


Rampal Cycle Store



Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Kuku Talks



Website Development Packages