शिक्षा मंत्रालय से निकाली गयी है सरकारी नोकरिया। जल्दी से जल्दी आवेदन करे

440
Views

शिक्षा मंत्रालय से निकाली गयी है सरकारी नोकरिया। जल्दी से जल्दी आवेदन करे - कोरोना काल में हर व्यक्ति बहुत हीअधिक परेशान है ऐसे माहौल में जब लॉक डाउन लगा हुआ है ऐसे में नौकरी को तलाशना बहुत ही कठिन कार्य है इसीलिए आज आपको जानकारी दे रहे है की जहा पर नौकरी के लिए आप भी आवेदन कर सकते है। उन विभागों के बारे में आपको जानकारी दे रहे है। यदि आप सच में मेहनत करना कहते है तो आप भी थोड़ी सी मेहनत करके नोकरि को प्राप्त कर सकते है। 

नोकरी की तलाश करने से अधिक आवश्यकता है की सही समय पर नौकरी को प्राप्त करना और जानकारी मिलना। लेकिन अगर आपके हाँथ से मौका ही निकल जाए तो आपकी तैयारी का कोई मतलब ही नहीं रहता है । ऐसे में कोई चाहकर भी आपकी मदद नहीं कर सकता हैं।हम आपको बता सकते है कि कहां, कब और किस समय आप को सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आप जैसे कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति का इंतजार कर रहा है। सरकारी नौकरी के पदों की जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन लिंक भी यहीं से ही प्राप्त आसानी से हो जायेगा।

 

Govt Jobs | भारतीय डाक के 4368 पदों पर होंगी भर्तियां - हरियाणा के लोक सेवा आयोग ने कोरोना महामारी के चलते मई महीने में होने वाली प्रस्तावित सभी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करने का एलानकर दिया है। आदेश के मुताबिक 21 और 22 मई को होने वाली सभी परीक्षाओं को कुछ समय तक के लिए टाल तो दिया गया है। लेकिन अब आयोग द्वारा परीक्षा की नई तारीखों का एलान परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले ही कर दिया जाएगा। 

 

शिक्षा मंत्रालय के द्वारा computer opretar और clark  समेत कई पदों पर नौकरियां निकलीं गयी हैं। अधिकाधिक् जानकारी bebsite पर जारी अधिसूचना के अनुसार चयन प्रक्रिया के द्वारा आवेदकों की भर्ती शिक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (NEIPA) में की जाएंगी। बता दें की  इन पदों पर आवेदन करने का आज यानी 16 मई 2021 को अंतिम मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।और अपनी इच्छानुसार नौकरी को प्राप्त का सकते है।

 

सरकारी नौकरी के लिए विभाग में 500 से भी अधिक पदों पर आवेदन - broadcast , engineer , Consultant  india  limited  में विभिन्न पदों पर नौकरियां निकली गयी  हैं। आधिकारिक bebsite  पर जारी अधिसूचना के अनुसार subject  matter expert, Investigator  आदि के 567 पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा चुके है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकाधिक bebsite  becilmol.cbtexam.in पर जाकर 20 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

 

सरकारी नौकरी 2021 |एसबीआई के विभिन्न पदों पर होंगी बंपर तरीके से भर्तियां - भारतीय stet bank (एसबीआई) द्वारा आधिकाधिक bebsite पर अधिसूचना जारी कर 5327 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा चुके है। clerk  भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार 27 अप्रैल से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री धारी अभ्यर्थी एसबीआई की bebsite sbi.co.in पर जाकर online आवेदन कर सकते हैं।

 

सरकारी नौकरी | पंजाब के युवा पीढ़ी के लिए निकाली गयी हैं बंपर भर्तियां  - अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (पीएसएसएसबी) PSSSB ने 847 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु पत्र आमंत्रित किए हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए आवेदकों की भर्ती warder और matron के विभिन्न पदों पर की जाएगी। 10 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बारहवीं कक्षा पास अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर online आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 34 हजार रुपये तक का वेतन दिया जायेगा है।

 

सरकारी नौकरी | यूपीपीआरपीबी ने निकाली बंपर नौकरियां - UP police भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने police सहायक उप निरीक्षक (लिपिक), police सहायक उप निरीक्षक (लेखा) और police उप निरीक्षक (गोपनीय) के लिए पदों पर आवेदको की मांगे की गयी   हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए कुल 1329 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो गई है। इच्छा रखने वाले विद्यार्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर लाभ ले सकते हैं।

 

सरकारी नौकरी 2021 | संस्थानों की monitoring के लिए युवाओं की आवश्यकता - केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा National institute  ranking  fremwork (एनआईआरएफ 2020) में rank  प्राप्त करने वाले संस्थानों से स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित आवेदकों को देश भर में संचालित की जारी रही विभिन्न योजनाओं और संस्थानों की monitoring के लिए नियुक्त किया जाएगा। अधिसूचना के तहत 23 आवेदकों को दो वर्ष तक की संविदा के आधार पर भर्ती किया जाएगा। 1 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय के भी विभिन्न पदों पर निकलीं हैं नौकरियां - गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली , मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित सीईपीआई के  रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी अधिसूचना के मुताबिक चयन प्रक्रिया के जरिए लॉ ऑफिसर के 3, सीनियर अकाउंट ऑफिसर के 1, चीफ सुपरवाइजर/सलाहकार और सुपरवाइजर के पदों पर आवेदकों की भर्ती भी  की जा सकती है जाएगी। इस भर्ती को करने की खास बात यह है कि विभिन्न रिक्त पदों के लिए सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

 

2021 सरकारी नौकरी | शिक्षा मंत्रालय में निकलीं हैं नौकरियां, आज आवेदन करने का अंतिम मौका है - भारतीय सेना ने आधिकारिक bebside  पर अधिसूचना जारी कर 11 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के लिए राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह रैली अजमेर में आयोजित की जाएगी। 14 मई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सेना भर्ती रैली 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट  joinindianarmy.nic.in  पर जाकर 27 जून 2021 तक online आवेदन कर सकते हैं।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Article Posted By: Manju Kumari

Work Profile: Hindi Content Writer

Share your feedback about my article.

0 Answer

Your Answer



I agree to terms and conditions, privacy policy and cookies policy of site.

Post Ads Here


Featured User
Apurba Singh

Apurba Singh

Member Since August 2021
Nidhi Gosain

Nidhi Gosain

Member Since November 2019
Scarlet Johansson

Scarlet Johansson

Member Since September 2021
Mustafa

Mustafa

Member Since September 2021
Atish Garg

Atish Garg

Member Since August 2020

Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Sai Nath University


Rampal Cycle Store



Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Kuku Talks



Website Development Packages