मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में Happy Fathers Day
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में... Happy Father's Day- माता - पिता का साया जिनके सर पर होता है वो लोग बहुत ही किस्मत वाले होते है। ये जिंदगी के वो दो स्तम्ब होते है जिसपर जिंदगी की शुरुआत होती है या नीव रखी जाती है। जिस प्रकार से माता को जन्मदाता मन जाता है जो कि परिवार की देखभाल करती है साथ ही अपने बच्चो और परिवार का पालन - पोषण करती है। उसी प्रकार पिता भी परिवार का सपोर्ट सिस्टम है।
पिता परिवार के नायक है ,आत्मविश्वास का स्तम्भ है। वे बच्चों के जीवन में अनुशासन बनाने, नैतिकता देने और हर बिंदु पर मार्गदर्शन प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। पिता पुरे दिन संघर्ष करते है और अपने बच्चो का जीवन बनाने में मार्ग दर्शक भी बनते है। हर पिता चाहते है की मेरे बच्चे मुझसे भी आगे निकल कर कामयाबी हासिल करे। वे सभी चीजें प्रदान करते हैं जो बच्चे मांगते हैं लेकिन कभी नहीं दिखाते कि वे अपने बच्चों के लिए पूरे दिन क्या करते है। इसमें कोई संदेह नहीं है की माता जितनी महत्वपूर्ण है पिटे भी कोई कम नहीं वे भी माता के समान ही महत्वपूर्ण होते है।
पिता कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों के लिए एक मिसाल कायम करते हैं । और समय-समय पर बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा किया। पिता ज्यादातर बच्चों को प्यार नहीं दिखाते हैं लेकिन इसका अर्थ नहीं की वो प्यार नहीं करते हैं । उनके प्यार और स्नेह देने के तरीके अलग होते हैं। एक पिता अपने बच्चों को अनुशासन सिखाता है। एक पिता बिना किसी लोभ के अपने बच्चों के लिए पूरी जिंदगी मेहनत करता है ताकि उनका बच्चा पढ़ - लिख कर बड़ा आदमी बने और उनका नाम गर्व से ऊँचा कर सके ।
“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है”
==================================================================================
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.