आखिर क्यों अपनी ही माता का वध किया था परशुराम ने
आखिर क्यों अपनी ही माता का वध किया था परशुराम ने - परशुराम के पिता का नाम जमदग्नि था और माता का नाम रेणुका था। परशुराम जी क्व छार बड़े भाई थे ये सबसे छोटे थे परन्तु सबसे गुणी और बुद्धिमान थे। भगवान् परशुराम जी को विष्णु जी का आवेशावतार (आठवे अवतार) माना जाता है।
एक दिन परशुराम जी की माता रेणुका हवन हेतु गंगा तट पर जल लेने गयी। वह पर उन्होंने गंधर्वराज चित्ररथ को अप्सराओ के साथ विहार करते हुए देखा और उन्हें देखकर मगन हो गयी और कुछ देर तक वही रुक गयी। जब तक वह वापस पहुंची तब तक हवन काल व्यतीत हो चूका था। इस बात से मुनि जमदग्नि बहुत क्रोधित हुए। उस क्रोध में उन्होंने अपनी पत्नी को दंड दे डाला। उन्होंने अपनी पत्नी के आर्य मर्यादा विरोधी आचरण एवं मानसिक व्यभिचार करने के दंडस्वरूप अपने पुत्रो को माता रेणुका का वध करने की आज्ञा दी।
परन्तु बड़े चारो पुत्र ही मोह वश अपनी माता का वध न कर सके। पिता की आज्ञा का पालन न कर पाने के कारण मुनि जमदग्नि ने उन्हें श्राप दिया की विचार शक्ति नष्ट हो जाए। अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए परशु राम जी ने अपनी ही माता का सर धड़ से अलग कर दिया। परशुराम द्वारा अपनी आज्ञा का पालन केरने पर मुनि जमदग्नि बहुत ही प्रसन्न हुए और परशुराम जी से वर मांगने को कहा।
परशुराम जी ने अपने पिता से तीन वरदान मांगे। पहले वरदान में परशुराम जी ने अपनी माता को पुनः जीवित करने को निवेदन किया और दूसरे वरदान में परशुराम जी ने कहा की माता को मरने की स्मृति न रहे। तीसरे वर में परशुराम जी ने अपने बड़े भाइयो को स्मृति चेतना वापस आ जाये।
मुनि जमदग्नि ने परशुराम जी को तीनो वर दिए। माता पुनः जीवित हो गयी पर परशुराम जी को मात्र हत्या का दोष लग गया।
मात्र हत्या के पाप से मुक्ति होने के लिए परशुराम जी ने राजस्थान के चित्तोड़ जिले में स्थित मातृकुण्डिया नामक स्थान पर भगवान् शिव की तपस्या की। तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान् शिव जी ने परशुराम जी को मातृहत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए मातृकुण्डिया के जल में स्नान करने के लिए कहा। ऐसा करने से परशुराम जी के पाप धूल गए। जहाँ पर परशुराम जी ने स्नान किया उस जगह को चितोड़ को हरिद्वार भी कहा जाता है। यह स्थान महर्षि जमदग्नि की तपोभूमि से लगभग 80 किलो मीटर दूर है ।
===================================================================================
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.