पूरी दुनिया में सबसे बड़ा बल कौनसा है ?
पूरी दुनिया में सबसे बड़ा बल कौनसा है ? एक दिन एक किसान का बैल कुए में गिर गया वह बैल घंटो जोर - जोर से रोता रहा और वह किसान सुनता रहा साथ ही विचार करता रहा की अब उसे क्या करना चाहिए क्या नहीं। आखिर कार उसने निर्णय लिया की वह बैल काफी बूढ़ा हो चूका है उसे बचने से कोई लाभ नहीं। आठ उसे वहीँ उसी कुए में दफना देना चाहिए।
यह विचार कर उस किसान ने अपने आस - पास के सभी पडोसी को बुलाया तभी सभी पड़ोसियों ने फावड़े को पकड़ लिया और मिटटी डालना शुरू कर दिया। जैसे ही बैल की समझ में आया की ये लोग मुझे दफ़नाने के चक्कर में है उसने और भी जोर से रोना और चीखना शुरू कर दिया और एक दम से अचानक ही वह बैल चुप हो गया और सभी लोग चुप -चाप मिटटी कुए में डालते रहे।
तभी किसान ने कुए में झांक कर देखा तो बाह देखकर दंग ही रह गया। जैसे - जैसे सभी किसान कुए में मिटटी डाल रहे थे वह अपनी पीठ को जोर से हिलाता और मिटटी नीचे गिर जाती और बैल कूद कर उस मिटटी पर खड़ा हो जाता। इसी प्रकार करते -करते वह बैल किनारे पर आया और उसने छलांग लगाकर बहार निकल गया और भाग गया।
ध्यान रहे की आपके जीवन में बहुत प्रकार की मिटटी फेंकी जाएगी , बहुत तरह की गन्दगी आप पर गिरेगी ,जैसे की आपको आगे बढ़ने के लिए आपकी आलोचना करेगा ,कोई कोई तो आपकी सफलता से ईर्ष्या करते हुए बहुत कुछ आपको भला बुरा कहेगा। कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते को अपनाता है जो कि आपकी आदर्शो के विरुद्ध होंगे।
ऐसे में आपको कुए में ही नहीं पड़े रहना होगा ,बल्कि सहस के साथ हर प्रकार को गंदगी को कुए में गिरा देना होगा। उससे सीख लेकर उसी की सीधी बनाकर बिना अपने आदर्शो को त्याग किये अपने कदमो को आगे बढ़ाते जाना है। अतः इंसान के अंदर जो समां जाये वो स्वाभिमान है ,और जो इंसान के बहार छलक जाये वो अभिमान है।
समझदार व्यक्ति वह नहीं जो ईंट का जबाब पत्थर से देता है बल्कि समझदार व्यक्ति वह है जो की फेंकी हुयी ईंट से अपना आसियाना बना ले। ठीक वैसे ही जैसे की उस बैल ने किया। यदि उसने अपनी हार मान ली होती तो कुए में उसकी कब्र ही बन जाती। लेकिन उस बैल की समझदारी और कोशिश ने उस मिटटी को सीढ़ी ही बना दिया।
===================================================================================
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.