शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभ कामनाये | Happy Teachers Day Quotes
(1) अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरु।
जीवन की रह दिखाने वला गुरु।
इन्सान को इन्सान बनता है गुरु
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभ कामनाये।।
(2) गुरु और वक्त दोनों ही शिक्षा देते है
जो गुरु के शिक्षा का अपमान करते है
उन्हें वक्त सिखाता है।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभ कामनाये।
(3) Greatest Indian
Teachers of
All Time
(4) Teachers should be
the best minds in
the country
(5) ज्योति इनकी जलाई कभी बुझ नहीं सकती।
गुरु का हाथ हो सर पर , गरिमा कभी मिट नहीं सकती।।
(6) अक्षर - अक्षर हमे सिखाते ,
शब्द - शब्द का अर्थ बताते ,
कभी प्यार से ,कभी डांट से ,
जीवन जीना हमे सिखाते।।
(7) आप हमे पढ़ाते हो ,
आप हमे समझते हो ,
हम बच्चो का भविष्य ,
आप ही तो बनाते हो।।
(8) सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
(9) शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
(10) माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
(11) भगवान् ने दी जिंदगी ,
माता - पिता ने दिया प्यार ,
पर सीखने और पढाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।।
(12) जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
(13) दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
(14) सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।
(15) आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
की प्राप्त कर सकूँ मैं अपने लक्ष्य,
दिया है आपने मुझे हर समय इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे की अब मैं हारू।
(16) जीवन का पथ जहा से शुरू होता है ,
वो राह दिखाने वाला गुरु ही होता है ,
जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है ,
उसके चरणों में एक दिन पूरा होता है।।
(17) विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,
गुरू मेरे ईश्वर है,
हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं।।
(18) रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।
(19) ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।।
(20) जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं।।
===============================================
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Hindi Content Writer
Share your feedback about my article.