ऑटोमोबाइल कंस्ट्रक्शन में लॉन्ग टर्म विजन का लेकर आए हैं शुभ गौतम

424
Views

ऑटोमोबाइल कंस्ट्रक्शन में लॉन्ग टर्म विजन का लेकर आए हैं शुभ गौतम-

ऑटो मोबाईल इंडस्ट्री में कल पुर्जे व इंजन बनाने के लिए एल्क्ट्रो गलवानाईज्ड स्टील चीन, ताइवान और दक्षिण कोरिया से आयात किया जाता है जिसके लिए करोड़ों डॉलर देश को खर्च करने पड़ते हैं।अमेरिकन प्रिकॉट कंपनी का यह स्टील प्लांट अब देश की तमाम ऑटोमोबाईल इंडस्ट्री के साथ ही अन्य उद्योगों के लिए भी विद्युत जस्तिकरण विधि से उच्च गुणवत्ता का स्टील मुहैया करेगा।

अमेरिकन प्रिकॉट के वलसाड स्टील प्लांट में EG स्टील उत्पादन प्रारंभ होने के साथ ही भारतीय ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री ने तरक्की के एक नए दौर में कदम रखा है। तरक्की का ये नया आर्थिक द्वार अमेरिकी कंपनी अमेरिकन प्रिकॉट स्पेशलिटी प्रा लि ने खोला है जिसने गुजरात के वलसाड में अपने स्टील प्लांट में EG (एलक्ट्रो गलवानाइज्ड) स्टील का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस प्लांट में एलक्ट्रो गलवानाईज्ड विधि से जिंक के मिश्रण से खास तरह का स्टील तैयार किया जा रहा है। जो सौ फीसदी जंग रोधी होता है। जिसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर ऑटो मोबाईल इंडस्ट्री में खास तरह के कल पुर्जे और इंजन के निर्माण में किया जाता है।

फिलहाल ऑटो मोबाईल इंडस्ट्री में कल पुर्जे इंजन बनाने के लिए एल्क्ट्रो गलवानाईज्ड स्टील चीन, ताइवान और दक्षिण कोरिया से आयात किया जाता है जिसके लिए करोड़ों डॉलर देश को खर्च करने पड़ते हैं। अमेरिकन प्रिकॉट कंपनी का यह स्टील प्लांट अब देश की तमाम ऑटोमोबाईल इंडस्ट्री के साथ ही अन्य उद्योगों के लिए भी विद्युत जस्तिकरण विधि से उच्च गुणवत्ता का स्टील मुहैया करेगा। यह अपने आप में इन उद्योगों के लिए एक बड़ा आकर्षण है। इससे केवल हम आत्मनिर्भर होंगे बल्कि विदेशी मुद्रा की भी बड़ी मात्रा में बचत होगी।

वलसाड में इस स्टील प्लांट में EG स्टील उत्पादन शुरू होने से चीन, ताइवान दक्षिण कोरिया से मंहगा स्टील खरीदने की बजाय आनेवाले समय में केवल हम अपनी जरूरते पूरी कर पाएंगे बल्कि पड़ोसी देशो को यह स्टील एक्सपोर्ट भी किया जा सकेगा, इस से जहां एक तरफ करोड़ो डालर का खर्च बचेगा वहीं विदेशी मुद्रा कमाई भी जा सकेगी। भारत को आत्मनिर्भर बनाने की ओर यह पहला कदम है।

इस बारे में जानकारी देते हुए शुभ गौतम ने कहा- “अमेरिकन प्रिकॉट भारत में आयातित ऑटो-मोटिव स्टील का एक पूर्ण विकल्प बनाता है।अमेरिकन प्रिकॉट देश के खजाने से स्टील आयात पर हर साल खर्च हो रहे लाखों डॉलर बचाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने देश को इस्पात उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकताओं पर बोलते हुए कहा की हम जो कर रहे हैं। वह देश में मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का एक शानदार उदाहरण है। शुभ गौतम ने कहा की हम देश के औटोमोबाईल निर्माण उद्योग के लिए एक लॉग टर्म विजन लेकर आए हैं। उन्होंने बताया की यह कंपनी दुनिया भर के अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाला खास स्टील, पॉलिमर युक्त अलॉय कॉइल कोटिंग्स सहित विशेष कोटिंग और अन्य तरह के उत्पाद मुहैया करती है।

=================================================

Article Posted By: Manju Kumari

Work Profile: Content Writer

Share your feedback about my article.

 

2 Answer

शुभ गौतम ने कहा- “अमेरिकन प्रिकॉट भारत में आयातित ऑटो-मोटिव स्टील का एक पूर्ण विकल्प बनाता है।

शुभ गौतम की कंपनी अब उच्च गुणवत्ता वाला खास स्टील, पॉलिमर युक्त अलॉय और अन्य तरह के उत्पाद मुहैया कारवेगी |

https://youtu.be/hznOqjR1bCw

Your Answer



I agree to terms and conditions, privacy policy and cookies policy of site.

Post Ads Here


Featured User
Apurba Singh

Apurba Singh

Member Since August 2021
Nidhi Gosain

Nidhi Gosain

Member Since November 2019
Scarlet Johansson

Scarlet Johansson

Member Since September 2021
Mustafa

Mustafa

Member Since September 2021
Atish Garg

Atish Garg

Member Since August 2020

Hot Questions


Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Sai Nath University


Rampal Cycle Store



Om Paithani And Silk Saree



Quality Zone Infotech



Kuku Talks



Website Development Packages