अमेरिकन प्रीकोट स्पेशियलिटी प्राइवेट लिमिटेड में बहुत सारे लोगो के लिए नौकरी का पिटारा खोला
अमेरिकन प्रीकोट स्पेशियलिटी प्राइवेट लिमिटेड में बहुत सारे लोगो के लिए नौकरी का पिटारा खोला
अमेरिकान प्रीकोट स्पेशियलिटी प्राइवेट लिमिटेड नॉएडा में स्थापित है। इसकी स्थापना 02 मार्च 2005 में नॉएडा में की गयी। जैसा की हम सब जानते है की भारत देश में रोजगार के लिए लोग अपना घर छोड़ कर दूसरे देशो में या दूसरे शहरो में पलायन करते है। अमेरिकन प्रीकोट ने केवल नॉएडा ही नहीं बल्कि गुजरात में बहुत सारे लोगो के लिए रोजगार के अवसर जुटाया है। अब यहाँ के स्थानीय लोगो को रोजगार के लिए दूसरे बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना होगा।
इन कुछ वर्षो में शुभ गौतम ने अमेरिकन प्रीकोट की मदद से बहुत सारे लोगो को आजीविका प्रदान की है। अमेरिकन प्रीकोट की वजह से काफी लोगो को अच्छा जीवन जीने का अवसर मिला और शुभ गौतम का अमेरिकन प्रीकोट द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने का सपना सफल हुआ।
अमेरिकान प्रीकोट स्पेशियलिटी प्राइवेट लिमिटेड और श्रीराम कंपाउंड लिमिटेड कंपनी नॉएडा के सेक्टर 63 में स्थित है। इसके कर्ताधर्ता शुभ गौतम पुत्र सूर्य प्रताप निवासी जेपी ग्रीन हाउसिंग सोसायटी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने शुभ गौतम को अपना आभार व्यक्त किया और कहा की वह बहुत खुशकिस्मत है की वह शुभ गौतम और अमेरिकन प्रीकोट के साथ जुड़ पाए।
सभी कर्मचारियों को शुभ गौतम ने एक सुनहरा भविष्य दिखाते हुए कहा था की एक दिन हम सभी आत्म निर्भर होंगे और हमे कार्य करने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा, आज जाके शुभ गौतम का यह सपना पूरा हुआ अमेरिकन प्रीकोट की वजह से।
अमेरिकन प्रीकोट ने अपनी कंपनी की शुरुआत नॉएडा से की और आज विश्व भर में अपना नाम रोशन कर रही है। अमेरिकन प्रीकोट कंपनी नॉएडा में स्थित है। अमेरिकन प्रिकॉट के वलसाड स्टील प्लांट में EG (एलक्ट्रो गलवानाइज्ड) स्टील उत्पादन प्रारंभ होने के साथ ही भारत ने ऑटोमोबाईल इंडस्ट्री में अपनी एक नयी भूमिका बनाई है।
अमेरिकन प्रीकोट स्पेशियलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने गुजरात के वलसाड में EG (एलक्ट्रो गलवानाइज्ड) स्टील का उत्पादन शुरू किया है।
इस प्लांट में एलक्ट्रो गलवानाईज्ड विधि के द्वारा ज़िंक के मिश्रण से एक ख़ास तरह का स्टील तैयार किया जा रहा है। इस स्टील का इस्तेमाल ऑटो मोबाईल इंडस्ट्री में एक ख़ास तरह के कल पुर्जे व इंजन का निर्माण किया जायेगा।
ऑटोमोबाईल इंडस्ट्री में कल पुर्जे व इंजन बनाने के लिए एल्क्ट्रो गलवानाईज्ड स्टील भारत दूसरे देशो जैसे चीन, ताइवान और दक्षिण कोरिया से आयात करता है। जिसके लिए भारत देश को करोडो रुपए इन देशो को देना पड़ता है। अब ऑटोमोबाईल इंडस्ट्री में एल्क्ट्रो गलवानाईज्ड स्टील का निर्माण अमेरिकन प्रीकोट द्वारा भारत में ही किया जायेगा इससे भारत न सिर्फ आत्म-निर्भर होगा बल्कि भारत के विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।
================================================
Article Posted By: Manju Kumari
Work Profile: Content Writer
Share your feedback about my article.
2 Answer
शुभ गौतम सर बहोत ाचा काम कर रहे है| नौकरी के लिये
शुभ गौतम ने अमेरिकन प्रीकोट की मदद से बहुत सारे लोगो को आजीविका प्रदान की है। इस काम से लोग बहुत खुश हैं|
https://youtu.be/hznOqjR1bCw