साई नाथ विश्वविद्यालय मै रक्तदान जैसा शुभ काम आयोजित किया गया !
377
Views
साई नाथ विश्वविद्यालय मै भारतीय संबिधान दिवस के अवसर पर , शनिवार के दिन एनसीसी इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शुभ कार्य का आगमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी अग्रवाल ने फीता काट कर किया। और उन्होंने इस विषय पर कहा रक्तदान से बड़ा दान और कुछ भी नहीं। इसी के साथ उन्होंने लोगो के बिच उत्साह बढ़ाने के लिए कहा की तुम्हारे इस दान से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। इस शिविर मै वहा के स्थानीय लोगो ने भी हिस्सा लिया , इसके अलावा विश्वविद्यालय के एनसीसी कैंडिडेट्स , अध्यापक और वहा के कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। सब लोगो द्वारा 160 यूनिट रक्त दान किया गया।