विश्व टीबी दिवस पर साई नाथ विश्वविद्यालय ने दिया रोग मुक्ति का संदेश
रांची। साई नाथ नर्सिंग कॉलेज के छात्र - छात्रााओं के द्वारा विश्व टीबी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के बीएससी नर्सिंग के छात्र - छात्रााओं ने रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विश्वविद्यालय कैंपस एवं समीप के गांव के लोगो को टीबी के बारे में बताने के साथ - साथ यह भी जानकारी दी की टीबी का उनके स्वास्थ्य , परिवार , समाज एवं देश की अर्थव्यवस्था मे क्या प्रभाव पड़ता है।
नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनीता प्रकाश ने बताया की टीबी एक गंभीर रोग है , जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है। ट्यूबरक्लोसिस (टीबी ) कारण बनाने वाले जीवाणु खांसी और छींक के माध्यम से हवा मे छोड़ी गयी छोटी-छोटी बूंदों के माध्यम से एक आदमी से दूसरे आदमी मे फैलता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति रोग से बचाव और उसके उपचार की जानकारी देते हुए कहा की टीबी एक संक्रामक रोग है लेकिन इसका इलाज संभव है। समय रहते इसका इलाज करने पर यह ठीक हो सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नर्सिंग कॉलेज के छात्र - छात्रााओं , स्टाफ आदि का सराहनीय योगदान रहा।