Best College In Bhopal Madhya Pradesh For Admission In BCA And MCA
शुभम यूनिवर्सिटी, भोपाल, M.P. सरकार के एक्ट द्वारा स्थापित है और UGC के सेक्शन 2F के द्वारा अप्रूवल प्राप्त है। शुभम यूनिवर्सिटी का कैंपस सेमरा सैय्यद, भोपाल में स्थित है . यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्सेज कर सकते है . इस वीडियो में हम BCA व MCA के बारे में डिटेल्स जानेंगे :-
BCA का Full Form - Bachelor of Computer Application होता है जो की तीन वर्षों का एक स्नातक कोर्स है जिसे करने के बाद students कंप्युटर के छेत्र में एक्सपर्ट बन जाते है।
वही इस कोर्स में छः समेस्टर शामिल होते है जिसमें Students को किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर को बनाना और वेबसाईट को डिजाइन करना सिखाया जाता है
इसके साथ ही इस कोर्स में students को Financial Management और प्रोग्रामिंग भाषा जैसे C,C++, Advanced Java, CSS, Html, Programming In Java इत्यादि के बारे में पढ़ाया और प्रैक्टिकल कराया जाता है.
वही इसके अलावा इस कोर्स में कंप्युटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के बारे में भी पढ़ाया जाता है
BCA के 1st समेस्टर में Computer Fundamentals भी पढ़ाया जाता है ताकि students कंप्युटर की बेसिक जानकारी अर्जित सके।
BCA करने के लिए students का 12th पास करना जरूरी होता है Shubham University में students किसी भी स्ट्रीम से 12th पास करने के बाद BCA कर सकते है।
आइये अब हम MCA Course के बारे में बात करते हैं
MCA की Full Form Master of Computer Application होती है और यह एक PG कोर्स है जिसे करने के बाद students को कंप्युटर की मास्टर डिग्री प्राप्त होती है ।
यह कोर्स 2 साल का होता जिसमें 4 समेस्टर शामिल होते है MCA कोर्स में students को कंप्युटर और प्रोग्रामिंग भाषा की उच्चस्तर शिक्षा प्राप्त होती है
MCA course करने के बाद students कंप्युटर एक्सपर्ट बन जाते है वहीं MCA में artificial intelligence, machine learning , सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, Application बनाना ,कंप्युटर फंडामेंटल ,Web Designing ,नेटवर्किंग से संबंधित पढाई कराई जाती है । वही इस कोर्स को करने के बाद students को job में काफी मदद मिलती है क्यू की MCA मास्टर डिग्री है इस वजह से वेतन में काफी जल्दी उछाल आता है।
MCA एक मास्टर डिग्री कोर्स है MCA में प्रवेश के लिए students का Graduate होना अनिवार्य है या जिन स्टूडेंट्स ने Btech, B.Sc (Computer Science) या BCA किया हुआ है तोउन स्टूडेंट्स के लिए भी MCA का द्वारवाजा पूरी तरह से खुला है
जो students IT में करियर बनाना चाहते हैं उन्हें शुभम यूनिवर्सिटी के BCA व MCA कोर्स से बहुत बेनिफिट होगा
BCA व MCA करने के बाद स्टूडेंट्स की जॉब व भविष्य की संभावना न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी है आईटी कंपनियों में BCA व MCA स्टूडेंट्स की high demand है। कोर्स पूरा होने के बाद Students आईबीएम, ओरेकल, इंफोसिस और गूगल जैसी प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों में नौकरी पा सकते है। छात्र सिस्टम इंजीनियर, जूनियर प्रोग्रामर, वेब डेवलपर या सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में काम कर सकते है। यह क्षेत्र स्टूडेंट्स को न केवल निजी क्षेत्र में बल्कि विदेशों में भी अपना करियर बनाने के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। एनआईसी, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना, Banks, Railway जैसे सरकारी संगठन भी अपने आईटी विभाग के लिए बड़ी संख्या में कंप्यूटर professionals की भर्ती करते हैं।
एडमिशन या अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें:-
सेमरा सैय्यद, मुगलिया कोट रोड, इंदौर-भोपाल बाईपास, विदिशा
चौहराहे के पास, भोपाल, म.प्र.
फोन- 8272858661, 74610739420