Textile Minister Of Maharashtra Meeting

1605
Views

Mr. Chandrakant Patil जी, Textile मिनिस्टर, Government of Maharashtra के नेतृत्व में दिनांक 17 july 2023 को महाराष्ट्र मंत्रालय मुंबई में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मीटिंग हुई।  इस  मीटिंग में  पैठनी साड़ी Manufactures के विभिन्न मुद्दों पर बात हुई जैसे की ट्रांसपोर्ट की समस्या, Handloom की समस्या और भी बाकी सभी समस्या जो पैठनी साड़ी निर्माताओं को  है , इस विषय पर उच्च अधिकारियो के साथ एक महत्व पूर्ण मीटिंग हुई जिसमे की वस्त्र उद्योग मंत्री  Mr.Chandrakant Patil जी की अध्यक्षता रही |

 

paithani saree

 

 इस बैठक में मुंबई और नागपुर के बड़े Textile Officer शामिल हुए वहीँ इस मीटिंग में OM Paithani के owner Shri Ravi Shinde जी भी मुख्य रूप से शामिल रहे , इन्होने कई manufactures  के कई अहम् मुद्दों पर मीटिंग में चर्चा की और अधिकारीयों को weavers की समस्याएं बताई।  इन मुद्दों को सुनने  के बाद अधिकारीयों  और Mr Chandrakant Patil जी ने यह विश्वास दिलाया की जल्द से जल्द इन समस्याओ को दूर किया जायेगा और अधिकारीयों को यह भी निर्देश दिए की सभी manufactures  को सरकार की तरफ से जितनी हो सके मदद की जाए।  इसी के साथ  Mr. Chandrakant Patil जी ने आश्वासन दिया की Handloom और हमारे culture को बचाने के लिए सरकार की तरफ से जो भी संभव प्रयास है वह सभी संभव प्रयास किये जायेंगे और handloom marketing  के लिए भी सपोर्ट किया जायेगा साथ ही साथ जल्द ही weavers के लिए बहुत भी लाभदायक योजनाएं शुरू की जाएगी।

paithan saree

paithani saree

paithani saree

0 Answer

Your Answer



I agree to terms and conditions, privacy policy and cookies policy of site.