Hollywood Films Set In India || Podcast || ARY Talks
लास्ट वीकेंड में मैं एक हॉलीवुड फिल्म देख रही थी पैसेज टू इंडिया उसमें मुझे देखकर यह चीज बहुत इंटरेस्टिंग लगी कि उसमें इंडिया को बहुत ही ब्यूटीफुल दिखाया गया है। तो मैंने यश से बात करी जिसने मुझे रेकमेंड किया था की क्या ऐसी फिल्म्स और भी हैं
हॉलीवुड की जो इंडिया पर सेट हों? तो उन्होंने कहा यस तो मुझे लगा की यह भी हमारे ऑडियंस के लिए इंटरेस्टिंग होगा। जानना की वो मूवीज जो हॉलीवुड की हैं और इंडिया पर सेट हैं हम लोग उसके बारे में डिस्कस करें। तो मेरे साथ में है फिल्म फैंस राहुल एंड यश।
हेलो
सो सबसे पहले हम लोग पैसेज टू इंडिया की ही बात करते हैं, जो मैंने अभी रिसेंटली देखी है। सो फिल्म बहुत अच्छी लगी। मुझे
इंडिया भी बहुत डिफरेंट सा दिखा। तो तुमने यह फिल्म कब देखी?
Show Full Story